जालौन, 21 अप्रैल . रेंढर थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला संगीता की हत्या में फरार चल रहे भतीजे को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. तीन दिन पूर्व उसने गाड़ी की किस्त और पैसे के लेनदेन को लेकर हुए विवाद के बाद चाची की गला दबाकर हत्या की थी.
क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ राम सिंह ने बताया कि ग्राम भगवंतपुर में रहने वाला आरोपी छोटू और उसकी चाची संगीता के बीच खेत से जुड़े दाे लाख रुपये के लेनदेन और गाड़ी की किस्त को लेकर विवाद चल रहा था. तीन दिन पहले विवाद बढ़ने पर गुस्से में आकर छाेटू ने अपनी चाची का गला दबाकर हत्या कर दी थी. वारदात के बाद से वह फरार चल रहा था. उसकी तलाश में पुलिस टीम जुटी थी. सूचना के बाद पुलिस ने आरोपित को ग्राम भगवंतपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
/ विशाल कुमार वर्मा
You may also like
आज पीएम इंटर्नशिप योजना की आखिरी तारीख
क्या पेट्रोल और डीजल सस्ता हो जाएगा? कच्चे तेल की कीमतों में बड़ी गिरावट
टाटा म्यूचुअल फंड की 5 दमदार स्कीमें, SIP पर दे रही हैं जबरदस्त रिटर्न, जानें
अडानी पोर्ट्स के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट, कंपनी करेगी 2.5 अरब डॉलर का 'यह' सौदा
सेवा एवं त्याग भारत की पहचान है : दत्तात्रेय होसबले