दुमका, 3 मई . शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण कर शादी से इंकार करने के मामले में न्यायालय ने दोषी करार देते हुए तांबड़ मरांडी को आठ साल की सजा सुनायी है. साथ ही अदालत ने उसपर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. जुर्माने की राशि नहीं देने पर तीन माह की अतिरिक्त सजा काटनी होगी. सजा द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रकाश झा की अदालत ने शनिवार को सुनाया.
अदालत ने नौ गवाह के बयान और साक्ष्य के आधार पर आरोपित को दोषी करार दिया.
अधिवक्ता के अनुसार आरोपित ने अपना नाम मिठुन सोरेन बताकर सात साल पहले शिकारीपाड़ा की रहने वाले आदिवासी युवती को प्रेमजाल में फंसाया. शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करता रहा. इसी बीच युवती गर्भवती हो गई. बच्चे को जन्म देने के बाद वह भाग गया. बाद में पता चला कि आरोपित का असली नाम तांबड़ मरांडी है.
वह शिकारीपाड़ा के लखनापुर गांव का रहने वाला है. युवती ने शादी का दबाव डाला तो उसने शादी से इंकार कर दिया. पीड़िता ने 26 फरवरी 17 को शिकारीपाड़ा थाना में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दी.
—————
/ नीरज कुमार
You may also like
आईपीएल 2025: कगिसो रबाडा अब चयन के लिए उपलब्ध, गुजरात टाइटंस ने की पुष्टि
रात के खाने के लिए एक त्वरित और आसान टमाटर की मीठी और खट्टी चटनी बनाएं, इसे स्वादिष्ट भोजन के लिए चावल के साथ परोसें
IPL 2025: Kagiso Rabada Cleared for Selection After Serving One-Month Suspension, Confirms Gujarat Titans
इसराइल की सुरक्षा कैबिनेट ने ग़ज़ा पर 'कब्ज़ा' करने की योजना को मंज़ूरी दी
सिर्फ 1 बार कर ले ये उपाय, जिंदगी भर नही आएंगे बुरे सपने 〥