पूर्वी चंपारण,12 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले में चकिया थाना क्षेत्र के गल्ला व्यवसायी नीरज कुमार के अपहरण कर हत्या करने के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी समेत 6 लोगो को गिरफ्तार किया है।
नीरज का अपहरण और फिर बेरहमी से उसकी हत्या पैसे के लेन-देन के विवाद में हुई। नीरज के पिता असर्फी साह ने अपने बेटे नीरज कुमार के अचानक लापता होने की शिकायत कल्याणपुर थाना में दर्ज कराते बताया कि नीरज का मुजफ्फरपुर के पारू थाना निवासी शुभम कुमार के साथ कुछ पैसों को लेकर विवाद चल रहा था। 10 अगस्त को शाम करीब 6 बजे,शुभम अपने दो अज्ञात साथियों के साथ एक मोटरसाइकिल पर नीरज की चकिया स्थित दुकान पर पहुँचा। उन्होंने नीरज को पैसों की बात करने के बहाने बुलाया और अपने साथ ले गए।
कुछ ही देर बाद, नीरज के मोबाइल से उसके परिवार को एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने नीरज की रिहाई के बदले 2 लाख रुपये की फिरौती की मांग की और पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी। जिसके अगले दिन यानी 11अगस्त को पारू थाना क्षेत्र चिउटाहां चंवर से एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ। जिसकी सूचना पर नीरज के परिजन मौके पर पहुंचे।
परिजनों ने शव की पहचान अपहृत नीरज कुमार के रूप में की, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि अपहरण के बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी गई थी।जिसके बाद चकिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार, पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार और थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी पारू थाना के चिउटाहां निवासी शुभम कुमार,शोभा देवी,मोहम्मद आतिप,मोहम्मद चांद व कल्याणपुर थाना के वृंदावन परसौनी निवासी रामेश्वर साह और मुकेश साह को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में सभी ने नीरज की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया।पुलिस ने इनके पास से हत्या में प्रयुक्त एक डाईगर चाकू, एक लोहे का फाइटर, दो मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। पुलिस सभी अभियुक्तो के विरूद्ध चकिया थाना कांड सं0-452/25, घारा-140 (2)/61 (2) BNS के तहत कारवाई शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
Coolie एडवांस बुकिंग: रिलीज से पहले ही 110 करोड़ पार हुई रजनीकांत की फिल्म, ओपनिंग डे पर बमफाड़ कमाई की तैयारी
David Warner: वॉर्नर ने टी-20 क्रिकेट दर्ज की ये उपलब्धि, इस मामले में विराट को छोड़ा पीछे
यूपी विधानसभा: विजन डॉक्युमेंट-2047 पर चर्चा शुरू, विपक्ष ने घेरने का किया प्रयास, सत्तारूढ़ ने दिया जवाब
भारत मां, महापुरुषों, क्रांतिकारियों और वीर सैनिकों के प्रति कृतज्ञता का भाव है तिरंगा यात्रा : सीएम योगी
बाल नोचे, बेरहमी से मारा. गिड़गिड़ाती रह गई मां लेकिन बेटी को नहीं आया तरस