अगली ख़बर
Newszop

राकेश ठाकुर ने महिला, किसान, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चों की टीम घोषित की

Send Push

हमीरपुर, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . भाजपा हमीरपुर जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर ने साेमवार काे विभिन्न मोर्चों की जिला टीमों और उनके मंडल अध्यक्षों की घोषणा की. मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि युवा मोर्चा को छोड़कर, जिला मोर्चों के सभी पदाधिकारियों की घोषणा कर दी गई है. अंतिम रूप देने की प्रक्रिया जारी होने के कारण युवा मोर्चा की टीम अभी लंबित है.

राकेश ठाकुर ने बताया कि महिला मोर्च की जिला टीम में जिला अध्यक्ष अर्चना चौहान के नेतृत्व में 30 सदस्य शामिल हैं, जो हमीरपुर जिले की सभी विधानसभाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं. सपना सोनी, नीरू मिश्रा, अंजना कुमारी और नीलम कुमारी को जिला महिला मोर्चा का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. शकुंतला देवी और मंजू देवी जिला महामंत्रियों के रूप में काम करेंगी, जबकि सुनीता देवी, अंजू गुलेरिया, बबीता शर्मा, अलका ठाकुर और मंजना कुमारी को जिला सचिव के रूप में नामित किया गया है. कोषाध्यक्ष का पद कांता शर्मा संभालेंगी.

महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्षों की भी घोषणा की गई है. सरोज ठाकुर (बमसन), शामली (सुजानपुर), ज्योति बाला (हमीरपुर ग्रामीण), सुमन कपिल (हमीरपुर शहरी), सरला शर्मा (बड़सर), किरण बाला (ढटवाल), अंजना कुमारी (भोरंज), रीना कुमारी (समीरपुर), वीना कटोच (नादौन), और सविता शर्मा (गलोड़).

किसान मोर्चा में जिला अध्यक्ष अनिल काकू के साथ मनोज धीमान, अश्वनी कुमार आशु, पवनेंद्र ठाकुर और विपिन कुमार जिला उपाध्यक्ष होंगे. संजीवन पटियाल और श्याम धतवालिया किसान मोर्चा के जिला महामंत्री की ज़िम्मेदारी संभालेंगे. टीम में कुलदीप शर्मा, राकेश शर्मा, कोषोर सदियाल, प्रेमलता और जोगिंदर पाल जिला सचिव के रूप में शामिल हैं, जबकि सुरेंद्र लगवाल किसान मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी संभालेंगे.

ओबीसी मोर्चा में जिला अध्यक्ष संजय कुमार ने अपनी टीम की घोषणा की जिसमें राजेश कुमार, देव राज, अशोक चौधरी और राजेश कुमार जिला उपाध्यक्ष होंगे. सुरेश चौधरी और चंद्रशेखर को जिला महामंत्री नियुक्त किया गया है. सचिव का पद ओम प्रकाश, देवेंद्र राणा, चुन्नी लाल, जगदेव सिंह और किरण बाला संभालेंगे. सुधीर मेहरा और वीरेंद्र सिंह क्रमशः कोषाध्यक्ष और प्रवक्ता का कार्यभार संभालेंगे.

ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष पद इस प्रकार सौंपे गए हैं. सुभाष चंद, विपिन मेहरा, रमेश चंद, रोहित भारद्वाज, सुरेंद्र कुमार, गुलशन संधू, सुभाष चंद, प्रवीण लता, सुनील कुमार, रजनी कुमारी, देश राज, राज कुमार, बलवंत राणा, हरदेव, सुखदेव, राजेश कुमार, कमलेश डिल्लन और नसीब सिंह.

एससी मोर्चा में जिला अध्यक्ष राज कुमार ने घोषणा की कि टीम में जिला उपाध्यक्ष के रूप में सुषमा नरोटा, दलीप चंद, सुखदेव सिंह और भागीरथ शामिल होंगे. राकेश कुमार और पूनम डोगरा जिला एससी मोर्चा महामंत्री की जिम्मेदारी संभालेंगे. सचिव का पद करतार सिंह, निशा कुमारी, जीवन कुमार, आकाश दीप और विनोद कुमार को दिया गया है. बलजीत सिंह एससी मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष के रूप में काम करेंगे.

अनुसूचित जाति मोर्चा के मंडल अध्यक्षों की घोषणा इस प्रकार की गई है. कुलबीर नरोता, प्रीतम चंद, सतीश कमल, रजनीश कुमार, प्रकाश चंद हीर, गरीब दास, विजय कुमार, दीना नाथ, राम रतन, अमरजीत, इंद्रजीत सिंह, अजीत सोनी, रतन चंद और रमेश चंद.

जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी और विश्वास व्यक्त किया कि नई टीमें जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने और जिले भर में पार्टी के विजन को आगे बढ़ाने के लिए पूरी लगन से काम करेंगी.

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें