Prayagraj,08 नवंबर (Udaipur Kiran) . उप्र के Prayagraj जिले में जार्जटाउन थाने की पुलिस टीम ने जमीन खरीदवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपित को पीजीआई स्थित लखनऊ से Saturday को गिरफ्तार किया. पुलिस टीम उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया.
पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित मूलरूप से उन्नाव जिले के मौरावां थाना क्षेत्र के कुड़ी गांव निवासी अनुराग सिंह पुत्र राम कुमार सिंह वर्तमान में लखनऊ स्थित पीजीआई थाना क्षेत्र के सेक्टर 10 बी में रह रहा था. इस पर आराेप है कि वर्ष 2023 में कुंदन गेस्ट हाउस के समीप स्थित जमीन दिलाने के नाम से एक व्यक्ति से रूपया लिया था. हालांकि बाद में पीड़ित व्यक्ति ने इसके खिलाफ जार्जटाउन थाने में तहरीर देकर धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था. जार्जटाउन पुलिस इसकी विवेचना कर रही थी. जिसे Saturday को मुखबिर की सूचना पर लखनऊ से गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like

कैमूर की चार सीटें, जहां चुनावी रण में झंडा बदलकर उतरे उम्मीदवार, क्या दल-बदल से बदलेगा जीत का समीकरण?

बिहार चुनाव में सुरक्षा के सख्त इंतजाम, CCTV की निगरानी में होगी वोटिंग, 9 नवंबर शाम 6 बजे थम जाएगा प्रचार

मिशन 2027: 403 विधानसभा क्षेत्रों को मथेगी भाजपा, हर गांव-गली तक पहुंचने की कोशिश, जान लीजिए प्लान

दतिया में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पुतले का दहन, बवाल और पुलिस कार्रवाई

Jio यूजर्स के लिए फ्री Google AI Pro सब्सक्रिप्शन का नया ऑफर





