रांची, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . आजसू पार्टी ने Monday को चाईबासा में हुए पुलिसिया दमन और 21 लोगों की गिरफ्तारी के विरोध में आहूत कोल्हान बंद (पूर्वी सिंहभूम छोड़कर) का समर्थन करने की घोषणा की है.
आजसू ने आदिवासी आंदोलनकारियों पर लाठी चार्ज, आंसू गैस और गिरफ्तारी की तीखी निंदा की है और आरोप लगाया है कि राज्य में झामुमो–कांग्रेस की सरकार लगातार आदिवासी–मूलवासी जनता का दमन करने में जुटी है.
आजसू के मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि हेमंत सरकार के कार्यकाल में आदिवासी–मूलवासी जनता का लगातार दमन किया जा रहा है.
वर्तमान राज्य सरकार का आदिवासी–मूलवासी विरोधी चरित्र सामने आ चुका है.
डॉ भगत ने कहा कि भोगनाडीह में हूल दिवस पर सिदो–कान्हु के वंशजों पर लाठियां चलाई गईं. गोड्डा में सामाजिक कार्यकर्ता सूर्या हांसदा का एनकाउंटर कर दिया गया. रांची में सरना स्थल की रक्षा के लिए आंदोलनरत लोगों पर लाठियां चलाई गईं.
उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ आजसू चुप नहीं बैठेगी. उन्होंने कहा कि राज्य में माफिया तत्व बालू, कोयला सहित अन्य खनिजों का अवैध खनन और परिवहन खुलेआम कर रहे हैं.
डॉ भगत ने कहा कि चाईबासा में भारी वाहनों के प्रवेश से आम जनता त्रस्त है. पहले वाहनों का प्रवेश बंद था, लेकिन झामुमो–कांग्रेस के इशारे पर फिर से शुरू हो गया है.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like

उदयीमान सूर्य को अर्घ्य के साथ लोकआस्था का महापर्व छठ संपन्न

पुलिस की लाठीचार्ज पर महासभा ने दी आंदोलन की चेतावनी

पवित्र जोड़ा साहिब यात्रा का भाजपा करेगी भव्य स्वागत एवं अभिनंदन: संजय गुप्ता

तालाब में डूबने से किशोर की मौत, घर में मचा काेहराम

पत्रकार एल एन सिंह की हत्या मामले में मां—बेटे गिरफ्तार, गए जेल





