दुमका, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) . जिले के जामा थाना क्षेत्र के सुगनीबाद गांव के निवासी 50 वर्षीय सुबालक बघोत की मौत बिजली के करंट लगने से sunday को हो गई. जबकि पत्नी घायल बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार सुबालक की पत्नी पिंकू देवी कपड़ा सुखाने के लिए घर के पास रखे लोहे के पाइप पर कपड़े पसार रही थी.
इसी दौरान अचानक पाइप में करंट आ जाने से पत्नी को करंट लग गया. जिसे देख उसे बचाने के लिए पति सुबालक बघोत आये तो सुबालक करंट के चपेट में आ गये. जिससे उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई. जबकि पत्नी बूरी तरह से घायल हो गई. परिजनों ने इलाज के लिए उसे फुलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गये. जहां पिंकू देवी की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया. इस घटना से आसपास के ग्रामीण में शोक की लहर दौड़ गई. सुबालक का एक बेटा और एक बेटी है.
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like

दिल्ली में भूत बनकर निकली महिला, वायरल वीडियो देख लोगों ने कह दी ये बात

विदेशीˈ औरत देख, डोल गया युवक का दिल, कहा- डिनर पर चलोगी?, फिर ले गया कमरे में और कुंडी बंद कर…﹒

सिद्ध चक्र विधान की ओर से रामगढ़ जिनालय में बह रही है भक्ति की लहर

इतिहास के पन्नों में 04 नवंबर : 1947 में मेजर सोमनाथ शर्मा को मरणोपरांत भारत का पहला परमवीर चक्र प्रदान किया गया

क्याˈ आपकी कमर पर भी पड़ते हैं ऐसे डिंपल? तो इसके फायदे भी जान लीजिए﹒





