भोपाल, 10 नवम्बर (Udaipur Kiran) . प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने Monday को गैरिसन के रिटायर्ड इंजीनियर धनंजय प्रसाद चतुर्वेदी और उनकी पत्नी शिप्रा चतुर्वेदी से जुड़ी करीब एक करोड़ 31 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क की हैं. ईडी ने यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत की है. इसमें धनंजय प्रसाद चतुर्वेदी और शिप्रा चतुर्वेदी से संबंधित अचल और चल संपत्तियों को अनंतिम रूप से कुर्क किया गया है.
दरअसल, जून 2022 में ग्वालियर के मुरार केंटोनमेंट स्थित एमईएस (मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस) में गैरीसन इंजीनियर धनंजय प्रसाद चतुर्वेदी 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया था. चतुर्वेदी के पास करोड़ों की संपत्ति मिली थी. लखनऊ और नोएडा में कीमती जमीन के दस्तावेज उसके पास से बरामद हुए थे. उसके पास से करीब 9.60 लाख रुपये सीबीआई एसीबी की टीम ने बरामद किए थे. सीबीआई एसीबी की टीम ने ग्वालियर के अलावा उसके यूपी के संत कबीर नगर स्थित घर और दफ्तर में भी तलाशी ली थी. टीम को कुछ और संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए थे. जिनकी पड़ताल की जा रही है. वहीं कार्रवाई के बाद उसे गिरफ्तार किया गया था.
ईडी के भोपाल स्थित क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा जानकारी दी गई कि ईडी ने सीबीआई, एसीबी, भोपाल द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 13(2) आर/डब्ल्यू 13(1)(बी) के तहत धनंजय प्रसाद चतुर्वेदी के खिलाफ दर्ज एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की थी. इसके बाद सीबीआई ने एलडी स्पेशल कोर्ट, सीबीआई मामलों, भोपाल के समक्ष धारा 109 आईपीसी, 1860 आर/डब्ल्यू धारा 13(1)(बी) और 13(1)(ई) आर/डब्ल्यू पीसी अधिनियम, 1988 के तहत चार्जशीट फाइनल रिपोर्ट 18 जून 2024 को दायर की.
जांच के दौरान पाया गया कि तत्कालीन गैरीसन इंजीनियर (एमईएस) धनंजय प्रसाद चतुर्वेदी और उनकी पत्नी शिप्रा चतुर्वेदी के पास 1.38 करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति थी, जो जांच अवधि एक अप्रैल 2013 से लेकर 8 जून 2022 के दौरान उनकी ज्ञात आय के स्रोतों का 119.08% थी. जांच में कई बैंक खातों में 46.12 लाख रुपए की नकद जमा राशि और उसके बाद अचल संपत्तियों व दूसरी प्रॉपर्टी में पैसों का निवेश पाया गया. ये संपत्तियां पद के दुरुपयोग, बेहिसाब नकद जमा और झूठी कृषि आय, आभूषणों की बिक्री और ट्यूशन आय जैसे काल्पनिक स्रोतों से अर्जित आपराधिक आय से अर्जित पाई गईं. जांच में यह भी पता चला कि इन संपत्तियों को वैध संपत्ति के रूप में पेश करने के प्रयास किए गए थे. जांच के बाद ईडी ने Monday को धनंजय चतुर्वेदी और उनकी पत्नी की 1.31 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

एक नहीं,1 लाख धीरेंद्र शास्त्री भी आ जाएं तो... MP में ओवैसी के नए सिपहसालार का बागेश्वर बाबा की यात्रा पर सबसे बड़ा हमला

इस्लामाबाद की एक कचहरी के बाहर धमाका, कम से कम 12 लोगों की मौत

$1 ट्रिलियन का पैकेज पाते ही एलन मस्क को चीन ने दिया तगड़ा झटका, मुश्किल में टेस्ला

Dharmendra Movies: धर्मेंद्र के नाम सबसे अधिक हिट फिल्में देने का रिकॉर्ड, OTT पर मौजूद इन 10 का नहीं कोई जोर

जनता मिलन : सीएम धामी ने सुनी समस्याएं, फीडबैक व्यवस्था सुदृढ़ करने के दिए निर्देश





