-मुख्यमंत्री योगी ने अपने सरकारी आवास पर ध्वजारोहण किया
लखनऊ, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर अपने संबोधन ने उन्होंने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
कहा कि देश की स्वतंत्रता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के उन महान क्रांतिकारी, स्वाधीनता संग्राम सेनानियों के संघर्ष की देन है जिन्होंने देश के अंदर उत्तर से लेकर दक्षिण तक पूर्व से पश्चिम तक पूरे देश को इस संघर्ष के साथ जोड़करके सैकड़ो वर्षों के दासता से हमें मुक्त कराया। इस अवसर पर मैं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन करते हुए उन सभी महान स्वाधीनता संग्राम सेनानियों और क्रांतिकारियों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन महान क्रांतिकारियों ने आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने के लिए कोई संकोच नहीं किया। आज जब हम देश के 79वें स्वाधीनता दिवस समारोह के साथ जुड़ रहे हैं, यह अवसर हम सबको इस बात का स्मरण कराता है कि स्वाधीनता या स्वतंत्रता एक स्वच्छंदता नहीं होती है। यह समारोह हम सबको राष्ट्रीय कर्तव्यों के प्रति एहसास कराने का एक संकल्प, हम सभी को प्रदान करता है।
हर नागरिक के मन में एक स्वर में एक भाव के साथ राष्ट्रीय कर्तव्यों के प्रति अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन का संकल्प गूंजेगा तो देश के प्रधानमंत्री का स्वाधीनता के शताब्दी वर्ष पर जो संकल्प है विकसित भारत का, वह संकल्प साकार रूप में हम सबको दिखाई देगा। एक ओर जहां यह देश वर्तमान में अपनी स्वाधीनता के 78 वर्ष पूर्ण कर रहा है, वहीं भारत माता के महान सपूत और भारत के संविधान के शिल्पी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के द्वारा निर्मित संविधान अपने अमृत काल में प्रवेश किया है। भारत के संविधान में सम और विषम परिस्थितियों में पूरे देश को एकता के सूत्र में बांधकर देश के अंदर सामाजिक न्याय, बंधुता के उन संकल्पना को आगे बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है। आज का यह अवसर हमारे सामने देश की आजादी के बाद देश की सीमाओं की सुरक्षा करने वाले और देश के अंदर आंतरिक सुरक्षा की बेहतर स्थिति बनाने वाले उन सभी ज्ञात अज्ञात जवानों के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करने का भी अवसर है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अभी हाल ही में हम सब ने भारत की सेवा के शौर्य और पराक्रम का सामर्थ्य देखा है। जब ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इस पूरे ऑपरेशन को सफल क्रियान्वयन के माध्यम से दुनिया को भारत के सामर्थ्य को जवानों ने एहसास कराया। हर भारतवासी इस बात का एहसास करता है। ऑपरेशन सिंदूर बहुत से मामले में कुचालक है। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की एक जिला एक उत्पाद योजना के माध्यम से एमएसएमई सेक्टर को समृद्ध करने की भूमिका से लेकर सरकार की अन्य उपलब्धियों को भी गिनाया। उन्होंने प्रदेश की जनता से अपने कर्तव्यों के प्रति निर्वाह करने और देश के लिए आगे बढ़कर कार्य करने की अपील की।
—————
(Udaipur Kiran) / दिलीप शुक्ला
You may also like
'शोले' में अंग्रेज़ों के ज़माने के जेलर बनने के लिए असरानी ने कैसे ली थी हिटलर से प्रेरणा?
21mm की पथरी को भी बर्फ की तरह गलाˈ देगी ये 50 रुपए वाली सस्ती सी चीज मात्र 5 दिन में दर्द से दिला देगी ऐसा राहत भरा आराम
Cracked Heels: सूखी और फटी एड़ियां 7 दिन में हो जाएंगी ठीक, रोज रात लगाएं ये घरेलू तेल
झारखंड के पलामू में मानसिक रूप से बीमार दामाद ने सास की हत्या के बाद कर ली आत्महत्या
शख्स ने बैंक में फोन कर कहा- मैं एयरपोर्टˈ बना रहा हूं फटाफट लोन दो. जब खाते में आए 1 अरब रुपये तो उड़ गए सबके होश