सुलतानपुर, 05 नवम्बर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के जिला सुलतानपुर के अखंडनगर स्थित पौराणिक बेलवाई शिवधाम में बुधवार शाम कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान एक साथ 1 लाख 51 हजार दीप प्रज्ज्वलित किए गए, जिससे पूरा धाम परिसर दीपों, पुष्पों और रंग-बिरंगी रोशनियों से जगमगा उठा.
विश्वनाथ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस कलान के प्रबंध निदेशक डॉ. वेद प्रकाश सिंह ‘राजू भईया’ ने बताया कि दीपोत्सव कार्यक्रम शाम तीन बजे से शुरू हुआ. कुंड पर हजारों दीप सजाए गए. सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलन के बाद भजन संध्या, आकर्षक लेजर शो, आतिशबाजी और सरोवर तट पर भव्य महागंगा आरती का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर एसडीएम कादीपुर उत्तम तिवारी, सीओ कादीपुर विनय गौतम, अतुल सिंह और विधायक कादीपुर राजेश गौतम सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.
उधर, देव दीपावली के शुभ अवसर पर विजेथुआ महावीरन धाम भी दीपों से जगमगाया. यहां सत्यपथ फाउंडेशन के तत्वावधान में समाजसेवी विवेक तिवारी द्वारा सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया. कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के पुत्र और राष्ट्रीय एकता निषाद परिषद के अध्यक्ष अमित निषाद ने पूजन कर मकरीकुंड में महा आरती का शुभारम्भ किया. इस अवसर पर प्रमुख डॉ. श्रवण मिश्र और समाजसेवी विपिन तिवारी ने सत्यपथ फाउंडेशन के संरक्षक विवेक तिवारी और अमित निषाद का माल्यार्पण कर अंगवस्त्र प्रदान किया.
सांस्कृतिक कार्यक्रम में धर्मेंद्र पांडेय, वंदना और अर्चना ने भक्ति गीत प्रस्तुत किए, वहीं पीके अवधी ग्रुप और बलराम पांडेय ने कॉमेडी के माध्यम से श्रोताओं का मनोरंजन किया.
इसी क्रम में संस्कार भारती एवं गोमती मित्र मंडल के संयुक्त संयोजन में सीताकुंड धाम पर भी कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली का दीपोत्सव मनाया गया. यहां विभिन्न प्रकार की रंगोली सजाई गई और 11 हजार दीपक प्रज्ज्वलित किए गए.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संगीत नाट्य अकादमी Uttar Pradesh के अध्यक्ष जयंत खोत रहे, जबकि अध्यक्षता राम प्रपन्नाचार्य ने की. संस्कार भारती के अध्यक्ष चिंतामणि शर्मा, प्रांत मंत्री प्रवीण श्रीवास्तव, प्रांतीय सदस्य चंद्र भूषण द्विवेदी और गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन सहित दोनों संगठनों के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलन में विशेष सहयोग दिया.
—————
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त
You may also like

Business Experience: ₹7000000 का नुकसान और 2 साल का टॉर्चर... इस शख्स ने बताई भारत में एक्सपोर्ट बिजनस की असलियत

हाथ पैर बांधे, छाती पर चाकू रखकर बैठ गया... पत्नी के प्रेमी के शिकंजे से भाग निकले बरेली के रिटायर्ड डॉक्टर

बिहार: खेसारी लाल यादव ने कहा, 'राम मंदिर ही नहीं वो सब बने जिसकी लोगों को ज़रूरत'

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: सीएम नीतीश कुमार ने कहा- 'पहले मतदान, फिर जलपान'

Margshrish Maas 2025 Niyam : मार्गशीर्ष माह में भूलकर भी न करें ये गलतियां, जानें क्या करें क्या न करें





