body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}कच्छ, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । एयर इंडिया विमानों में लगातार खराबी की खबरें आने के क्रम में बुधवार को गुजरात के भुज हवाई अड्डे पर मुंबई जाने वाली उड़ान रद्द करनी पड़ी। मुंबई से यह फ्लाइट करीब एक घंटे विलंब से भुज पहुंची थी। नतीजतन 182 यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा और उन्होंने जमकर हंगामा किया। भुज हवाई अड्डे के सूत्रों के अनुसार एयर इंडिया का यह विमान मुंबई से आज सुबह 8.30 बजे के बजाय 9.30 बजे भुज हवाई अड्डे पर पहुंचा।इसी विमान को फिर मुंबई लौटना था, इसलिए विमान की प्रतीक्षा कर रहे 182 यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब एक घंटा देरी से भुज पहुंचने के कारणों में तकनीकी खामी बताई गई। इस पर कुछ लोगों ने सवाल उठाया कि यदि तकनीकी कारणों से विमान देर से आया था, तो फिर मुंबई से उड़ान क्यों भरी गई ? यात्रियों की जान जोखिम में क्यों डाली गई ?
इस बीच भुज हवाई अड्डे के मैनेजर नवीन सागर ने बताया कि दोपहर 1 बजे के आसपास यह विमान मुंबई के लिए टेकऑफ करेगा। इसके बाद उड़ान रद्द करने पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया।body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}
(Udaipur Kiran) / भाविन वोरा
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;} कभुज एयरपोर्ट के मैनेजर नवीन सागर ने कहा कि दोपहर 1 बजे के आसपास यह विमान मुंबई के लिए टेकऑफ कर जाएगा। क्या तकनीकी खामी थी, इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर पायलट ही जानकारी दे सकते हैं।
(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad
You may also like
महिला का बैग एयरपोर्ट पर चेक किया तो उड़े अधिकारियों के होश, चोरी से लेकर जा रही थी130 जहरीले मेंढक
भारी वाहनों के प्रदूषण को कम करने के लिए रेट्रोफिटिंग डिवाइस लगाने के पायलट प्रोजेक्ट का आकलन शुरू
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) पर अधिकार प्राप्त समिति की 67वीं बैठक के लिए प्रेस विज्ञप्ति
रणबीर स्कूल जम्मू में तिरंगा रैली का आयोजन, विधायक युधवीर सेठी ने दिखाई हरी झंडी
केंद्रीय विद्यालय उड़ी में तिरंगा रैली का आयोजन, छात्रों, एन.एच.पी.सी. के कार्मिकों एवं सी.आई.एस.एफ. के जवानों ने संयुक्त रूप से हिस्सा लिया