पौड़ी गढ़वाल, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) ।स्व.राधा देवी वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से रविवार को राइंका डडोली थलीसैंण निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 360 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
रविवार को राइंका डडोली थलीसैंण में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की ओर से 70 लोगों की आंखों, 170 लोगों की हडडियों संबंधी, 100 लोगों के पेट व 20 लोगों की एचएमएआईसी जांच की गई।
इस दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय रावत ने कहा कि ट्रस्ट पिछले लंबे समय से सामाजिक कार्यों के आयोजन में जुटा हुआ है और ट्रस्ट की ओर से भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यक्रमों का निरंतर आयोजन किया जाता रहेगा। उनके ओर से जांच शिविर में सहयोग लिए नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य अंजली जोशी को धन्यवाद दिया गया।
वहीं, नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य अंजली जोशी ने ट्रस्ट की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन समय समय पर होने चाहिए ताकि लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके।
इस मौके पर विशेषज्ञ चिकित्सक सीनियर डॉ.नदीम अहमद, डा. अली खान,डॉ. तारिक, डॉ.गुलनारे, डॉ.सुम्बुल, ट्रस्ट के सदस्य सुनील नेगी, सलमान, बांबी व जहर हुसैन आदि शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
You may also like
थुलथुले बाजुओं के कारण नहीं पहन पा रहीं अपनी मनपसंद ड्रेस, ट्राई करें 6 एक्सरसाइज, जल्द मिलेंगी टोंड आर्म्स
शांतिपूर्ण विकास की अवधारणा: पूर्वी जीन से वैश्विक सहमति तक
लगातार` एक महीने तक छोड़ते है शराब तो शरीर पर होता हे ये असर एक्सपर्ट ने किया खुलासा
(अपडेट) बिहार के नवादा में दो सगी बहन और मां-बेटी की तालाब में नहाने के दौरान डूबने से मौत
श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र का आईपीओ 10 सितंबर को खुलेगा, प्राइस बैंड 155-165 रुपये प्रति शेयर