बाराबंकी, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . थाना बड्डूपुर क्षेत्र में शराब पीकर आये पुत्र ने पिता की डांट से क्षुब्ध होकर अपने शरीर पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा ली. इस हादसे में वह गंभीर रूप से झुलस गया. परिजनों की मदद से उसे एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी फतेहपुर भेजा गया.
घटना थाना बड्डूपुर क्षेत्र की है. जहां पर स्थानीय निवासी अरकिल (24) देर शाम शराब के नशे में घर पहुंचा. घर पर मौजूद पिता ने बेटे को शराब के नशे में देखकर पिता फूलचंद ने जमकर उसे डांट दिया. जिससे पिता पुत्र के बीच जमकर बहस होने लगी. इस दौरान डांट से क्षुब्ध बेटे ने घर में रखा पेट्रोल शरीर पर डालकर आग लगा ली. आग की जद में आते ही युवक ने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया. चीख-पुकार सुनकर दौड़े परिजनों ने किसी तरह से आग बुझाई और आनन-फानन में सीएचसी फतेहपुर में भर्ती कराया. जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने इलाज शुरू कर दिया.
इस सम्बंध में सीएचसी प्रभारी अवनीश चौधरी ने बताया, युवक क़रीब 20 प्रतिशत झुलस चुका है जिसका इलाज किया जा रहा है समय पर परिजन उसे अस्पताल ले आने की वजह से जल्द ही युवक की हालत में सुधार हो जाएगा.
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी
You may also like

जोस बटलर ने 9 रन बनाकर भी बनाया रिकॉर्ड, इंग्लैंड वनडे इतिहास के नंबर 3 बल्लेबाज बने

8th Pay Commission:8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी, 1 जनवरी 2026 से होगा लागू, कर्मचारियों के लिए खुशखबरी

बिग बॉस 19 प्रोमो: फरहाना भट्ट के कारण रो पड़े मृुदुल तो सपोर्ट में उतरा पूरा घर, कुनिका पर चिल्लाए गौरव खन्ना

Brazil: पुलिस और तस्कर गिरोह के सदस्यों के बीच हुई गोलीबारी, 64 लोगों की मौत

यहांˈ हर साल लगती है सांपों की अदालत, नाग देवता खुद आकर बताते हैं क्यों काटा था﹒




