रांची, 18 अप्रैल . भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विदेश दौरे पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यह सिर्फ कैमरा एक्सपोजर और और सैर सपाटे की दृष्टि से किया जा रहा है. ये पूरा दौरा करदाताओं के पैसे का अनावश्यक निवेश है. वे वास्तविकता में पर्यटन के उद्देश्य से स्पेन और स्वीडन का दौरा कर रहे हैं. स्वीडन और स्पेन में वर्ष 2024 में 13 करोड़ पर्यटक घूमने आए थे. मुख्यमंत्री अपने दल के साथ इस संख्या में इस वर्ष इजाफा करने जा रहे हैं.
प्रतुल ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस दौरे का एक आश्चर्यजनक पहलू यह भी है कि औद्योगिक निवेश के लिए गए इस प्रतिनिधिमंडल से उद्योग मंत्री ही गायब हैं. उन्होंने कहा यह तो वही स्थिति हो गई कि पूरी बारात रवाना हो गई, लेकिन दूल्हे को घर में ही छोड़ दिया गया. उद्योग मंत्री को नहीं ले जाना यह स्पष्ट कर रहा है कि यह सिर्फ पर्यटन यात्रा है. निवेश लाने से इसका कोई संबंध नहीं.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
जम्मू-कश्मीर के रामबन ज़िले में अचानक आई बाढ़, 3 की मौत, कई घर तबाह
इस मंदिर में भगवान को चढ़ाई जाती है घड़ियां, इसकी वजह जानकर रह जाएंगे दंग ∘∘
1 लाख वानरों के साथ रावण से लड़े थे श्री राम, युद्ध के बाद कहां गई सेना, सुग्रीव-अंगद का क्या हुआ ∘∘
प्रधानमंत्री 21 काे सिविल सेवकों को करेंगे संबोधित
पुलिस का धरपकड़ अभियान में 67 आराेपिताें काे किया गिरफ्तार