Next Story
Newszop

नवोदय विद्यालय संतूधार में मिली खामियों, डीएम हुई नाराज

Send Push

पौड़ी गढ़वाल, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । तहसील दिवस चौबट्टाखाल में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय सन्तूधार की अव्यवस्थाओं से संबंधित शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया तहसील दिवस के उपरांत विद्यालय पहुंची।

उन्होंने विद्यालय के कक्षा-कक्ष, छात्रावास, रसोई, खेल परिसर, विभिन्न पंजिकाओं तथा पेयजल व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सबसे पहले पेयजल आपूर्ति की स्थिति देखी और जल संस्थान को स्पष्ट निर्देश दिए कि विद्यालय में पानी की आपूर्ति किसी भी हाल में बाधित नहीं होनी चाहिए। इसके बाद उन्होंने कक्षाओं, छात्रावासों और किचन का जायजा लिया।

किचन एवं वाशरूम में साफ-सफाई की कमी और अव्यवस्था मिलने पर उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय की आधारभूत संरचना एवं प्रबंधन प्रणाली को एक माह के भीतर दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कक्षा-कक्षों की मेज-कुर्सियों की मरम्मत, मेस एवं किचन में रंगरोगन और फर्श का सुधार, छात्रावासों में रंगरोगन, विद्युत फिटिंग, सोलर वाटर हीटर की मरम्मत, शौचालयों की स्थिति में सुधार तथा नियमित एवं निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के आदेश दिए। उन्होंने बच्चों की सुविधा हेतु वाशिंग मशीन तथा बिजली की आपूर्ति हेतु इनवर्टर दिए जाने के भी निर्देश दिए। साथ ही उपजिलाधिकारी एकेश्वर श्रेष्ठ गुनसोला को विद्यालय का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए।

जिलाधिकारी ने पाया कि वर्ष 2022 से अब तक विद्यालय प्रबंधन समिति की कोई बैठक आयोजित नहीं हुई है। इस पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने विद्यालय प्रबंधन समिति की नियमित बैठक आयोजित करने और विद्यालय सुधार हेतु ठोस कार्ययोजना व बजट तैयार करने के निर्देश भी दिए। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि विद्यालय का चार्ज निकटस्थ खंड शिक्षाधिकारी को सौंपते हुए प्रबंधन समिति की बैठक शीघ्र आयोजित करवाई जाए।

विद्यालय सुधार के लिए बजट तैयार किया जाए। इसके अलावा उन्होंने बच्चों की सुरक्षा हेतु एक शिक्षक को हॉस्टल में बने वार्डन कक्ष में ही निवास करने हेतु रोस्टर जारी करने को कहा। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी श्रेष्ठ गुनसोला, मुख्य शिक्षाधिकारी नागेंद्र बर्तवाल, उप शिक्षाधिकारी पोखड़ा मनोज जोशी, तहसीलदार करिश्मा जोशी आदि शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Loving Newspoint? Download the app now