जयपुर, 23 मई . राजस्थान महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव एवं ब्राह्मण महासभा की प्रदेश अध्यक्ष अरूणा गौड सहित 200 से अधिक महिलाओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सांसद मंजू शर्मा और जयपुर जिलाध्यक्ष अमित गोयल, जयश्री गर्ग, रेखा राठौड़ और अनुराधा माहेश्वरी ने सभी को पार्टी का दुपट्टा पहनाकर सदस्यता ग्रहण करवाई.
इस अवसर पर सांसद मंजू शर्मा ने कहा कि भाजपा की रीति-नीति से प्रभावित होकर अरूणा गौड सहित अनेक महिलाएं पार्टी से जुड़ रही हैं. उन्होंने कहा, भाजपा ही एकमात्र ऐसी राजनीतिक पार्टी है, जहां महिलाओं को वास्तविक सम्मान और नेतृत्व का अवसर मिलता है. उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश की महिलाएं पहले से अधिक सशक्त हो रही हैं और उन्हें सेना, प्रशासन और राजनीति में भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी जा रही हैं.
सांसद शर्मा ने आगे कहा कि देश के इतिहास में पहली बार एक महिला अधिकारी ने सैन्य ऑपरेशन की जानकारी साझा की, जो महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है. उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा महिलाओं के लिए लागू की जा रही योजनाओं का भी उल्लेख किया.
भाजपा जयपुर शहर जिलाध्यक्ष अमित गोयल ने भाजपा में शामिल होने वाली महिलाओं का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की. उन्होंने कहा कि मोदी जी ने नारी शक्ति को सदैव प्राथमिकता दी है और पहलगाम हमले के बाद देश की बेटियों और बहनों के सम्मान की रक्षा के लिए कठोर निर्णय लिए. गोयल ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने हमारी बहनों के सिंदूर का मान रखते हुए आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. सेना ने 500 किलोमीटर तक पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकियों के गढ़ को नेस्तनाबूद किया. इससे साफ है कि देश की कमान अब मजबूत और निर्णायक नेतृत्व के हाथों में है. जिलाध्यक्ष अमित गोयल ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाली सभी महिलाओं का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया. उन्होंने विश्वास जताया कि इन सभी नवसदस्यों की भागीदारी से पार्टी और अधिक मजबूत होगी और महिला सशक्तीकरण की दिशा में नए आयाम स्थापित होंगे.
भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद अरूणा गौड ने कहा कि पहलगाम हमले ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया था, जबकि विपक्ष उस समय कुटिल कटाक्ष राजनीति कर रहा था. उन्होंने कहा, हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ने वालों को सबक सिखाने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया. ऑपरेशन सिंदूर ने हमें झकझोर दिया और इसी से प्रेरित होकर आज हम सब महिलाएं भाजपा में शामिल हुई हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अब सर्व समाज की महिलाएं एकजुट होकर मोदी जी के साथ देश सेवा में जुटेंगी. कार्यक्रम का संचालन राजेश तांबी ने किया. इस दौरान बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता उपस्थित रही.
—————
You may also like
ये कैसी दोस्ती? ट्रंप ने ऐपल को फिर धमकाया! कहा बेचे 'मेड इन इंडिया iPhone' तो ठोकूंगा इतना टैरिफ
8505 करोड़ रुपये का निष्क्रिय EPF खाता: जानें कैसे करें क्लेम
नाइजीरिया में आत्मघाती हमले में 27 सैनिकों की मौत, कई घायल
दशहरा और दिवाली पर मिठाई खाने से पहले जानें ये जरूरी बातें
सरकारी सोलर पैनल योजना से हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली प्राप्त करें