फतेहपुर, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में रविवार को मंदिर का दरवाजा बंद करते समय युवती की बिजली के करेंट की चपेट में आ गई जिससे उसकी माैके पर ही मौत हो गई।
जाफरगंज थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव निवासी प्रांजलि तिवारी (23) पुत्री सत्येंद्र तिवारी आज पूजा करने मंदिर गई थी। पूजा करने के बाद मंदिर का दरवाजा बंद करते समय दरवाजे पर उतरे करंट से युवती चिपक गई।
मृतका के पिता ने बताया कि मंदिर के दरवाजे के पास से निकले केबल से मंदिर के दरवाजे पर करंट उतर आया। मंदिर का दरवाजा बंद करते समय पुत्री करंट की चपेट में आ गई जिससे युवती की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। पुत्री नर्सिंग का कोर्स कर रही थी। वह अभी अविवाहित थी।
परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए ही शव का अंतिम संस्कार गंगा नदी किनारे चंडिका घाट पर कर दिया।
चौकी प्रभारी राजकमल यादव ने बताया कि ऐसी किसी भी घटना की सूचना नहीं मिली है।
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार
You may also like
तंत्र क्रियाओं में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होती है इस पौधेˈ की जड़ जानिए क्यों है तांत्रिकों की फेवरेट
पीएम मोदी के साथ हमेशा साएं की तरह साथ रहतीˈ है ये महिला जानिये आखिर कौन है ये?
डॉ. भीमराव आंबेडकर पर आधारित 5 प्रेरणादायक फिल्में
अगर बच्चे के गले में कुछ अटक जाए तो तुरंतˈ करें ये देसी और असरदार तरीका बच जाएगी जान
सिर्फ 6 घंटो में शरीर में भरी पड़ी गंदगी काˈ कीजिये सुपड़ा-साफ़, सोने से पहले सिर्फ 1 गिलास, जरूर अपनाएँ और शेयर करे