लिवरपूल, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
प्रीमियर लीग चैंपियन लिवरपूल ने अपने खिताब बचाव अभियान की शानदार शुरुआत की। शुक्रवार को एनफील्ड में खेले गए सीज़न के पहले मुकाबले में लिवरपूल ने रोमांचक अंदाज में बोर्नमाउथ को 4-2 से मात दी।
यह मुकाबला भावनाओं से भरा रहा, क्योंकि जुलाई में टीम के फॉरवर्ड डियोगो जोटा के निधन के बाद एनफील्ड में यह पहला मैच था। नए खिलाड़ी ह्यूगो एकिटिके ने 37वें मिनट में डेब्यू गोल कर लिवरपूल को बढ़त दिलाई, वहीं 49वें मिनट में कोडी गक्पो ने स्कोर 2-0 कर दिया।
बोर्नमाउथ ने इसके बाद वापसी की। एंटोनी सेमेनोंयो, जिन्हें पहले हाफ में नस्लीय टिप्पणी का सामना करना पड़ा और जिसके चलते खेल कुछ देर रुका, ने 64वें और फिर 76वें मिनट में गोल दागकर स्कोर 2-2 कर दिया और लिवरपूल को हिला दिया।
हालांकि, मैच के अंतिम पलों में लिवरपूल ने दम दिखाया। सब्स्टीट्यूट फेडरिको किएसा ने 88वें मिनट में गोल दागकर टीम को फिर बढ़त दिलाई। इसके बाद इंजरी टाइम में मोहम्मद सालाह ने गोल कर जीत सुनिश्चित कर दी और तीन अंक लिवरपूल की झोली में डाले।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
स्वतंत्रता दिवस पर नगर विकास व ऊर्जा मंत्री ने नपं जहानागंज में 64 विकास कार्यों का किया शिलान्यास व लोकार्पण
Lemon Allergy Symptoms : क्या नींबू आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा रहा है? इन 5 लोगों को रहना चाहिए दूर
रात को चोरी छुपे प्रेमिका से मिलने पहुंचा था लड़का, दोनों मिल ही रहे थे तभी अचानक हो गया बड़ा कांड फिर…
'शोले' के 50 साल: हेमा मालिनी क्यों 'बसंती' का किरदार नहीं निभाना चाहती थीं?
Entertainment News- मेगास्टार रजनीकांत का क्रेज, नई फिल्म कुली के इस शहर में बिक रहे हैं 4000 रूपए में, जानिए इसकी वजह