जम्मू, 7 अप्रैल . वर्ल्ड हेल्थ डे के अवसर पर मूवमेंट कल्कि द्वारा स्प्रिंगडेल हायर सेकेंडरी स्कूल, जम्मू में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, नशे से दूर रहने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना था. स्कूल की प्राचार्या रश्मि मल्होत्रा और शिक्षक बीर मट्टू ने मूवमेंट कल्कि के प्रतिनिधिमंडल का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस मौके पर संस्था के एंटी ड्रग कैंपेन इंचार्ज पवन शर्मा के नेतृत्व में संस्थापक दीपक सिंह, जम्मू प्रांत प्रभारी राजकुमार ललोतरा, एडवोकेट मोहम्मद बिलाल, सौरभ शर्मा, सपना हिंदू और कोतवाल मौजूद रहे.
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने युवाओं को संतुलित आहार, प्राकृतिक जीवनशैली और परिवार के साथ संवाद की अहमियत पर बल दिया. दीपक सिंह ने पर्यावरण से जुड़ाव और संयमित जीवन को स्वस्थ समाज की कुंजी बताया, जबकि सपना हिंदू ने मोबाइल की लत से बचने और मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की बात कही. कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्या रश्मि मल्होत्रा ने कहा कि इस तरह की पहल विद्यार्थियों में सकारात्मक सोच को बढ़ावा देती है और समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.
/ राहुल शर्मा
You may also like
Money Matter: चीन हमें झव्वा भर-भर के माल बेच रहा है, हम 2013-14 के लेवल से भी कम एक्सपोर्ट कर पा रहे हैं उसे!
6 प्रकार की आय जो पूरी तरह से टैक्स फ्री हैं! आप भी उठा सकते हैं इन छूटों का फायदा
कलियुग के बारे में गीता में क्या लिखा है? भीषण अम्ल वर्षा के बाद अंत की ओर बढ़ेगी धरती
शरीर में बढ़े मोटापे को कंट्रोल करने के लिए अपनी डाइट में करें इस बैंगनी फल का सेवन, आपकी त्वचा हमेशा रहेगी जवां
रावण की नगरी से आया दूल्हा और बना बिहार का दामाद, अब समंदर पार ले जाएगा दुल्हनिया को