नई दिल्ली, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सोमवार को एशिया कप 2025 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम की ऐतिहासिक जीत पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि ये पल आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायी उदाहरण बनेगा।
वीरेंद्र सचदेवा ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि एशिया कप 2025 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम की ऐतिहासिक विजय पूरे देश के लिए गर्व का पल है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि न सिर्फ खेल-जगत में भारत की नई ऊंचाइयों को दर्शाती है, बल्कि हर युवा खिलाड़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनेगी।
सचदेवा ने कहा कि इस स्वर्णिम सफलता के लिए भारतीय हॉकी टीम के सभी खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।
दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह सफलता आपके कठोर परिश्रम, अनुशासन, सामूहिक समर्पण एवं राष्ट्रभावना का प्रत्यक्ष प्रमाण है। प्रत्येक खिलाड़ी ने अपने कौशल, धैर्य और टीम भावना से देश का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ी और भी ऊंचाइयों को छूते रहें और देश को और गौरवान्वित करें।
उल्लेखनीय है कि यह भारत की चौथी एशिया कप जीत है। इससे पहले टीम ने 2003, 2007 और 2017 में खिताब जीते थे।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
You may also like
किराया विवाद का समाधान नहीं करने पर व्यापारी करेंगे निगम के खिलाफ आंदोलन
पुलिस ने 50 किलो महुआ जावा किया नष्ट, 15 लीटर महुआ शराब जब्त
दलित परिवार की जमीन पर कब्जे को लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष से भिड़े दबंग
स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को बढ़ावा दें : राज्यमंत्री जायसवाल
विचार-विमर्श से जनहित की प्राथमिकताएं होंगी निर्धारित: मुख्यमंत्री डॉ. यादव