फिरोजाबाद, 7 मार्च . थाना मटसेना पुलिस टीम ने सोमवार देर रात 25 हजार के इनामी हत्यारोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. पैर में गोली लगने से घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है.अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि थाना मटसेना प्रभारी शिव कुमार चौहान पुलिस टीम के साथ सोमवार देर रात क्षेत्र में गश्त पर थे तभी सूचना मिली कि हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त प्रेमबाबू उर्फ भूरा किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है. सूचना पर पुलिस ने खडेरिया से हरदासपुर जाने वाली सर्विस रोड पर चेकिंग शुरू कर दी. चेकिंग में पुलिस ने जब एक संदिग्ध बाइक सवार व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया तो उसने खुद को घिरता हुआ देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया. आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में संदिग्ध व्यक्ति के पैर में गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया. घायल व्यक्ति की पहचान 25 हजार रुपये के इनामिया अभियुक्त प्रेमबाबू उर्फ भूरा पुत्र श्याम बाबू शर्मा निवासी बवाइन थाना खैरगढ़ के रुप में हुई है.एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त प्रेमबाबू उर्फ भूरा ने अपने अन्य साथियों धीरेन्द्र उर्फ मिन्नू व रब्बी उर्फ रबजीत के साथ मिलकर रविकान्त पुत्र सुखराम निवासी नैपई थाना रामगढ़ को घर से काम पर ले जाने के बहाने बुलाकर शराब पिलाकर मारपीट करने के बाद उसकी आनन्दीपुर करकौली के जंगल में ले जाकर एक राय होकर गोली मारकर हत्या की थी. इसके दो साथियों को पुलिस पूर्व में हो जेल भेज चुकी है.
/ कौशल राठौड़
You may also like
गुड़ और गर्म पानी: सुबह ये नुस्खा अपनाएं, ये रोग होंगे जड़ से खत्म!
चाय छोड़ने के 30 दिन: आपके शरीर में होंगे ये चौंकाने वाले बदलाव!
अभया फंड का खर्चा विवादों में, धरना और अनशन में 15 लाख से अधिक की रकम खर्च
मुर्शिदाबाद हिंसाः बंगाल पुलिस ने नौ सदस्यीय विशेष जांच दल का किया गठन
इलियास ने बहन को कैंची से हमला कर मौत के घाट उतारा