दुकान में घुसे चार अपराधी, बाकी सड़क पर रख रहे थे नजर
रामगढ़, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
जेसी ज्वेलर्स मैं डकैती करने पहुंचे अपराधियों को दुकान के बारे में पहले से ही पूरी जानकारी थी। उन्हें यह पता था कि नकद रकम कहां रखी जाती है और किस तिजोरी में जेवर बंद कर रखे गए हैं। दुकानदार आशीष कुमार की मां चिंता देवी ने पुलिस को बताया कि अपराधियों ने पूरी योजना के साथ उनकी दुकान में हमला किया था। चार नकाबपोश अपराधी दुकान के अंदर घुसे थे। दो लोगों के हाथों में हथियार थे और दो अन्य लोग खाली हाथ थे। अन्य लुटेरे बाहर सड़क पर नजर रख रहे थे। अपराधियों ने घुसते ही सबसे पहले हथियार दिखाकर ढाई लाख रुपये नकद अपने कब्जे में ले लिए। इसके बाद हाथ का सोने का कड़ा वहां मौजूद देख उसे उठा लिया। इसके बाद उन लोगों ने तिजोरी खोलने पर जोर डाला। इसी दौरान आशीष अपराधियों से भिड़ गए, तब अपराधियों ने देसी कट्टे के बट से उन पर हमला किया। इसके बाद उन लोगों ने हवाई फायरिंग कर दहशत कायम करने की कोशिश की। लुटेरे लगातार तिजोरी खोलने को लेकर ही जिद पर अड़े थे। लेकिन वे लोग तिजोरी नहीं खोल पाए। इस दौरान वे लोग 5 लाख रुपये की भी मांग करते रहे। लेकिन वहां उन्हें ढाई लाख रुपये ही हाथ लगे।
डकैतों को पकड़ने में लगी कई थाने की पुलिस
डकैती की इस घटना को रामगढ़ पुलिस ने भी चुनौती के रूप में लिया है। डकैतों को पकड़ने के लिए एसपी अजय कुमार ने सभी थानों को हाई अलर्ट कर दिया है। घटनास्थल पर रामगढ़ थाना पुलिस के अलावा कुजू ओपी, बरकाकाना ओपी, मांडू थाना पुलिस रजरप्पा थाना पुलिस भी पहुंच चुकी है। एसपी ने तत्काल अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए पूरे जिले में नाकेबंदी कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
दिवाली 2025: कन्फ्यूजन खत्म! जानिए सही तारीख और पूजा का शुभ मुहूर्त
कोलकाता: ईडी ने कॉनकास्ट स्टील मामले में 133 करोड़ की संपत्ति कुर्क की
Government Jobs: छात्रावास प्रबंधक के पदों की भर्ती के लिए ये अभ्यर्थी कर सकते हैँ आवेदन
Health Tips: चिया सीड्स खाने से आपको क्या फायदे हो सकते हैं जान ले अभी
विदुर नीति की ये 6 गलतियाँ चुरा लेती हैं आपकी उम्र, तुरंत सुधारें!