जींद, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । जींद में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने भाजपा नेताा व जुलाना नगर पालिका चेयरमैन डॉ. संजय जांगड़ा को 2 लाख 27 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ काबू किया है। चेयरमैन के साथ-साथ रिसेप्शनिस्ट को भी टीम ने गिरफ्तार किया है।
एसीबी की टीम मामले की जांच कर रही है। एसीबी के डीएसपी ने बताया कि भिवानी के ठेकेदार मनोज ने एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत दी थी। इसमें उसने बताया था कि तालाब की राशि को पास करने की एवज में जुलाना नगर पालिका चेयरमैन ढाई प्रतिशत कमिशन के हिसाब से रिश्वत की मांग कर रहा है।
कुल राशि को पास करने की एवज में दो लाख 27 हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही थी। सूचना के बाद एसीबी ने रेडिंग टीम का गठन किया। इसके बाद शिकायतकर्ता को 2 लाख 27 हजार रुपए मार्क कर के पाउडर लगा कर दे दिए।
शिकायतकर्ता ने डॉ. संजय जांगड़ा से बात की तो उसने अस्पताल में रिसेप्शनिस्ट को देने को कहा। शिकायतकर्ता ने जैसे ही रुपए रिसेप्शनिस्ट सतबीर को दिए तो टीम ने तुरंत रेड की और उसे रिश्वत की राशि के साथ पकड़ लिया। साथ ही टीम ने चेयरमैन डॉ. संजय जांगड़ा को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। टीम ने मौके से डीवीआर को भी काबू किया है। टीम ने जब सतबीर के हाथ धुलवाए तो उसके हाथों का रंग लाल हो गया।
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
पढ़े-लिखे मूर्खो बच्चो को बोर्नविटा कॉम्पलैन नही हल्दी वाला दूधˈ दीजिये क्योंकि इसके 15 अद्भुत फायदे है
पतले लोग इस तरह से खाये केले,जल्द असर दिखेगा
बच्चों की सुरक्षा: एक दर्दनाक घटना की कहानी
1300 KM, 16 दिन और 25 जिलों की पदयात्रा... राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' आज से बिहार में, सासाराम से करेंगे आगाज़; तेजस्वी यादव रहेंगे साथ
अपने इस अंग में खीरे डाल कर बेच रहा थाˈ लड़का देखते ही हो जाएगी उल्टी देखकर सबके उड़ गए होश