फाइनल मैच में 87 रन और दो विकेट लेकर भारत को दिलाई ऐतिहासिक जीत
विधायक मुकेश शर्मा एवं जिला प्रशासन ने किया सम्मानित
गुरुग्राम, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) . women's cricket वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर भारत को 52 रनों से ऐतिहासिक जीत दिलाने वाली Indian क्रिकेट टीम की खिलाड़ी शेफाली वर्मा का sunday को गुरुग्राम में स्वागत एवं सम्मान किया गया. विधायक मुकेश शर्मा एवं जिला प्रशासन की ओर से सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर मेयर राजरानी मल्होत्रा भी मौजूद रही.
women's cricket विश्व कप के फाइनल मैच में शेफाली वर्मा ने 87 रन बनाए थे और गेंदबाज़ी में भी 2 अहम विकेट लिए. उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत भारत ने यह ऐतिहासिक जीत हासिल की. उनके
सम्मान समारोह के दौरान विधायक मुकेश शर्मा ने शेफाली वर्मा को शॉल, स्मृति चिन्ह और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया.
उन्होंने कहा कि शेफाली ने Haryana सहित पूरे देश का नाम दुनिया में रोशन किया है. यह उपलब्धि केवल खेल की नहीं, बल्कि सपनों को सच करने की मिसाल है.
शैफाली जैसी बेटियां भारत का चेहरा
मुकेश शर्मा ने कहा कि शेफाली जैसी बेटियाँ आज नए भारत का चेहरा हैं. उन्होंने साबित किया है कि मेहनत और हिम्मत के आगे कोई भी बाधा बड़ी नहीं होती. यह युवाओं और खासकर बेटियों के लिए प्रेरणा का संदेश है कि लक्ष्य कितना भी बड़ा क्यों न हो, दृढ़ संकल्प के साथ उसे प्राप्त किया जा सकता है.
आगे भी भारत के तिरंगे का सम्मान बढ़ाऊंगी: शैफाली
सम्मान ग्रहण करते हुए शेफाली वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि Haryana की मिट्टी ने उन्हें हौसला, जज्बा और जीतने की ताकत दी है. उन्होंने कहा कि यह सम्मान केवल मेरा नहीं, पूरे देश और उन सभी लोगों का है जिन्होंने मुझे हमेशा प्रोत्साहित किया.
इस अवसर पर गुरुग्राम के एसडीएम परमजीत चहल, सीटीएम सपना यादव, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार तथा गुरुग्राम क्रिकेट एसोसिएशन के काउंसलर अनूप सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran)
You may also like

Senior Citizens Savings Scheme : वरिष्ठ नागरिकों के लिए खुशखबरी, SCSS पर मिल रहा है 8.2% का सुरक्षित ब्याज

India Post EPFO Partnership : EPFO सेवाएं अब घर बैठे मिलेंगी, इंडिया पोस्ट ने शुरू की नई सुविधा

संभल विधायक इकबाल महमूद ने कहा- अगर पाकिस्तान न बंटता तो हिंदू के बराबर मुसलमान होते और मैं पीएम का दावेदार

शराब पीनाˈ नही छोड़ पा रहे है तो कर लें ये 5 काम बच जाएगी आपकी जान﹒

जिसे कचरा समझते थे लोग , मोदी सरकार ने उसी से कमा लिए 800 करोड़! कैसे किया ये कमाल!





