अगली ख़बर
Newszop

भाजपा ने चलाया स्वच्छता अभियान, बूथ पर की बैठक

Send Push

देवरिया, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) . पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर भाजपा ने गुरुवार काे स्वच्छता अभियान चलाया. इसके साथ ही बूथ पर की बैठक की गई. य

सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत 25 सितंबर को Indian जनता पार्टी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के उपलक्ष्य में शहर के दीनदयाल पार्क में जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में सदर सांसद शशांक मणि, सदर विधायक डाॅ शलभ मणि त्रिपाठी ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ झाड़ू लगाकर साफ सफाई की. स्वच्छता के साथ ही वृक्षारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया. स्वच्छता कार्यक्रम के पश्चात बूथ संख्या 211 पर बैठक की गई.

बैठक को संबोधित करते हुए सदर सांसद शशांक मणि ने कहा कि जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने एकात्म मानववाद का जो सपना देखा था आज की भाजपा सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में वो सपना साकार हो रहा है. संस्कृत, संस्कृति और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के साथ साथ पर्यावरण को आने वाली पीढ़ियों के लिए संरक्षित और सुरक्षित करना हम सब का कर्तव्य है.

सदर विधायक डाॅ शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि जनपद के ऐसे बहुत से हमारे वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं जिन्हें पंडित दीनदयाल जी के साथ कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, ऐसे वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से हमें मार्गदर्शन प्राप्त करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोगों ने हमारे महापुरुषों को इतिहास के पन्नों में उचित स्थान नहीं दिया.

बैठक की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि पिछली सरकारों में जनता के पैसों से सैफई और इटावा में नचनिया नाच होता था. लेकिन आज भाजपा सरकार में हम अपने महान नेताओं और महापुरुषों के जन्मदिवस को जनता और समाज की सेवा करके सबके साथ सबके विकास की बात करते हैं. दीनदयाल जी के आदर्शों पर चलते हुए हमने सर्व समाज को साथ लेकर अंतिम पंक्ति के लोगों तक विकास कार्यों को पहुंचाने का काम किया है.

इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कुमार दुबे, नपा अध्यक्ष अलका सिंह, कार्यक्रम के संयोजक व जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार दुबे, राजेश कुमार मिश्रा, महामंत्री प्रमोद शाही, अजय उपाध्याय, अजय शाही, दिवाकर मिश्रा, नगर अध्यक्ष रमेश वर्मा, मारकंडे तिवारी, मारकंडे शाही, डा हेमंत मिश्रा, सी पी सिंह, अंकुर राय, प्रभाकर तिवारी, मारकंडे गिरी, विजय पटेल, सुधीर श्रीवास्तव, दीपक वर्मा, सुधीर मद्धेशिया, संतोष गुप्ता, संतोष चौरसिया, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे .

—————

(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें