अमेठी, 05 नवम्बर (Udaipur Kiran) . अमेठी जिले के जायस कस्बे में पत्नी की मौत के कुछ ही घंटों बाद पति ने भी दम तोड़ दिया. अब पति-पत्नी की अर्थी एक साथ निकलेगी. इस हृदय विदारक घटना ने पूरे मोहल्ले को शोक में डुबो दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, जायस के मोहल्ला निखई निवासी ज्योति (20), जो आठ माह की गर्भवती थी, को मंगलवार दोपहर प्रसव पीड़ा हुई. परिजन उन्हें संयुक्त जिला अस्पताल असैदापुर, गौरीगंज लेकर पहुंचे. वहां हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने देर रात उन्हें एम्स रायबरेली रेफर कर दिया. जहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने ज्योति को मृत घोषित कर दिया.
पत्नी के मौत की खबर सुनते ही पति आकाश (22) बुरी तरह टूट गया. परिवार वालों के मुताबिक, आकाश ने खाना-पीना छोड़ दिया था और लगातार ज्योति की तस्वीर को देख रोता रहा. बुधवार को उनकी भी मौत हो गई. डॉक्टरों ने बताया कि आकाश की मृत्यु हृदयगति रुकने (कार्डियक अरेस्ट) से हुई है.
आकाश नगर की एक दुकान पर काम करते थे. उनका विवाह पिछले वर्ष ही हुआ था. वह पांच भाई-बहनों में चौथे नंबर पर थे. मां तारावती और पिता सत्य प्रकाश का रो-रो कर बुरा हाल है. मोहल्ले के लोग बताते हैं कि दोनों की जोड़ी बेहद खुशहाल थी. शादी को अभी एक साल भी पूरा नहीं हुआ था. अब दोनों की अर्थी एक साथ उठने की खबर से पूरा इलाका गमगीन है. यह घटना एक बार फिर यह साबित करती है कि सच्चे रिश्तों की डोर इतनी गहरी होती है कि सांसें भी एक-दूसरे का इंतज़ार करती हैं.
जायस थाना प्रभारी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि मौत की सूचना मिली है. परिजन पोस्ट मार्टम नहीं कराना चाहते हैं. फिलहाल इस मामले में जांच तथा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही के लिए पुलिस जुटी हुई है.
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी
You may also like

अश्लील... महिला विश्व कप की जीत पर बनाई सैंड आर्ट, सुदर्शन पटनायक को पड़ रहीं गालियां, जानिए क्यों हुए ट्रोल

लॉस एंजिल्स के एकेडमिक म्यूजियम में दिखाई जाएगी मेगास्टार ममूटी की 'ब्रह्म युग्म', बनी ऐसी पहली भारतीय फिल्म

ये चार चीज़ें, जो सिरदर्द में हो सकती हैं बहुत कारगर

क्या पेट्रोल और डीजल होगा महंगा, ग्लोबल तेल बाजार में बढ़ सकता है तनाव! जानें भारत की तैयारी?

तुम हयाती यानी माई लाइफ हो...मेट्रो में दाढ़ी वाले लड़के ने ऐसा क्या किया, लड़की ने खा ली साथ जीने-मरने की कसम




