चतरा, 14 अप्रैल . पत्थलगडा सहित कई प्रखंडों में सोमवार को दोपहर बाद जोरदार बारिश हुई. बेमौसम हुई बारिश से सुखी बकुलिया नदी में जान आ गई. साथ ही खेत खलिहान जल मग्न हो गए. दोपहर एक बजे के बाद डेढ़ घंटे तक आंधी और पत्थर के साथ झमाझम बारिश हुई. दो घंटे तक ग्रामीण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया.
नावाडीह के सिकीटांड में वज्रपात होने सै मनरेगा बागवानी में आग लग गई. बारिश के कारण सूखी बकुलिया नदी में पानी उतर आया. पत्थलगडा में बैसाख माह में भादो सा नजारा दिखा. खेतों में लगे गरमा फसल को व्यापक नुकसान पहुंचा है. खेतों में काटकर रखे गेहूं सहित अन्य फसल बारिश से पूरी तरह भींग गए. खेतों में बारिश का पानी जमा होने से सब्जियों की खेती को नुकसान पहुंचा है. बेमौसम बारिश से आम और महुआ के उत्पादन पर असर पड़ने की संभावना बढ़ गई है.
—————
/ जितेन्द्र तिवारी
You may also like
यह वह दवा है जिसे दिन में सिर्फ 4 चम्मच लेने से कैंसर खत्म हो सकता है। जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें ताकि किसी की जिंदगी बच सके
शौच के दौरान शरीर का ये खास पॉइंट दबाएं, बाहर निकलकर बोलेंगे – आज सब साफ हो गया
दोनों हथेलियों को मिलाने पर आधा चांद बनना शुभ होता है या अशुभ ? जानिए इसका मतलब
महिला की डकार ने खोला कैंसर का राज, जानें इसके संकेत
चोरी के प्रयास का मिला करारा जवाब, वायरल वीडियो में देखें घटना