नई दिल्ली, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को यहां एक परामर्श कार्यशाला में शहरी क्षेत्रों में राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास और भीड़भाड़ कम करने के लिए नई नीतियों पर चर्चा की। कार्यशाला में शहरों में यातायात की समस्या से निपटने के लिए रिंग रोड और बाईपास के निर्माण पर विशेष जोर दिया गया।
मंत्रालय के मुताबिक, कार्यशाला में केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा, हर्ष मल्होत्रा, राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और नगर आयुक्त शामिल हुए। इस दौरान तेजी से बढ़ते शहरी क्षेत्रों में यातायात को सुगम बनाने और विश्वस्तरीय, टिकाऊ परिवहन ढांचा तैयार करने पर चर्चा हुई। साथ ही बैठक में रिंग रोड और बाईपास के निर्माण से शहर के केंद्रों से यातायात को हटाकर भीड़भाड़ कम करने की योजना पर चर्चा हुई, जिससे शहरी गतिशीलता में सुधार होगा।
चर्चा में नए वित्तपोषण मॉडल अपनाने पर भी ध्यान दिया गया, ताकि बुनियादी ढांचे के विकास के लिए धन की कमी न हो। साथ ही, राजमार्गों के विकास को शहरों के मास्टर प्लान के साथ जोड़ने पर जोर दिया गया, जिससे शहरों का एकीकरण हो सके। इन उपायों से रिंग रोड और बाईपास के आसपास के इलाकों में व्यवस्थित विकास को बढ़ावा मिलेगा।
मंत्रालय की ओर से बताया गया कि ये नीतियां शहरी क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएंगी और आर्थिक विकास को गति देंगी। साथ ही, ये उपाय पर्यावरण के अनुकूल और समावेशी शहरी विकास को बढ़ावा देंगे। इस कार्यशाला में शहरी क्षेत्रों में राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास और भीड़भाड़ कम करने और नीतियों को जल्द लागू करने की बात कही गई, ताकि शहरों में यातायात की समस्या को प्रभावी ढंग से हल किया जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
You may also like
सुरेन्द्र वर्मा: हिन्दी साहित्य और नाटक के अग्रणी सितारे, रचनाओं में परंपरा-आधुनिकता का अनूठा संगम
सीएम धामी ने बागेश्वर में आपदा प्रभावितों का जाना हाल, बचाव कार्य के दिए निर्देश
नीरजा भनोट : 23 की उम्र में किया था दुनिया को हैरान, बचाई थी सैकड़ों जिंदगियां
सियांग नदी पर बाँध के ख़िलाफ़ सड़कों पर अरुणाचल के लोग, ये है वजह - ग्राउंड रिपोर्ट
हिमाचल में 12 एचपीएस अधिकारियों के तबादले, एक आईपीएस अधिकारी को तैनाती