पाली, 23 अप्रैल . कोतवाली थाना क्षेत्र के आशापुरा नगर में बुधवार सुबह 10 बजे एक दिल दहला देने वाली घटना घटी. पड़ोस के खाली प्लॉट में खेल रही पांच वर्षीय मासूम सोफिया के सिर पर अचानक 100 किलो वजनी सीमेंट की पट्टी गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पट्टी के गिरने से बच्ची का सिर पूरी तरह चकनाचूर हो गया और उसका आधा शरीर पट्टी के नीचे दब गया.
जानकारी के अनुसार, सोफिया अपने घर की सीढ़ियों से उतरकर पास स्थित खाली प्लॉट में खेलने गई थी. इसी दौरान ढीली पड़ी भारी पट्टी अचानक उसके सिर पर गिर पड़ी. एक अन्य बच्चा जो सोफिया के साथ खेल रहा था, उसने यह दृश्य देखा और शोर मचाया. शोर सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और बच्ची को पट्टी के नीचे से बाहर निकाला. बच्ची के सिर से खून बह रहा था और वह अचेत अवस्था में थी. परिजन उसे तुरंत बांगड़ अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर बृजेश ने बताया कि बच्ची का सिर पूरी तरह से क्रश हो चुका था और स्कल बोन फट गई थी.
घटना की सूचना मिलते ही सीओ सिटी ऊषा यादव मौके पर पहुंचीं और परिजनों से घटना की जानकारी ली. मृतक सोफिया के पिता, शाहरुख खान, जो एक फैक्ट्री में काम करते हैं, को सूचना मिलने पर ट्रॉमा सेंटर बुलाया गया. बेटी की मौत की खबर सुनकर वे बेसुध हो गए और रोने लगे. मासूम की मौत से पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई है. प्लॉट में रखी 9 फीट लंबी और डेढ़ फीट मोटी सीमेंट की पट्टी की सुरक्षा को लेकर स्थानीय लोग भी नाराज हैं. परिजनों ने प्रशासन से लापरवाही के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
—————
/ रोहित
You may also like
LTIMindtree Q4 Results घोषित: चौथी तिमाही में 1129 करोड़ रुपये का मुनाफा, शेयरधारकों को 45 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड मिलेगा
पहलगाम हमला: प्रधानमंत्री मोदी सऊदी दौरे से लौटे; एयरपोर्ट पर ही डोभाल-जयशंकर के साथ पहलगाम हमले पर तत्काल चर्चा
पहलगाम हमला: भारत ने सिंधु जल समझौता निलंबित किया, अटारी बॉर्डर भी बंद
पहलगाम हमले पर सपा सांसद रामगोपाल यादव बोले, 'यह इंटेलिजेंस फेलियर है, पीओके में सेना भेजे सरकार'
शी चिनफिंग आर्थिक विचारधारा की श्रृंखलात्मक व्याख्या कार्यक्रम पर संगोष्ठी का आयोजन