जालौन, 08 अप्रैल . कोटरा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक देवरानी ने अपनी जेठानी की हत्या कर दी और इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की. पुलिस ने छह दिनों के भीतर ही इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपित देवरानी और उसके प्रेमी को हिरासत में लिया है.
थानाध्यक्ष विमलेश कुमार ने बताया कि एक अप्रैल को ग्राम नूनवई निवासी शिवराम पाल की पत्नी कांति देवी अपनी देवरानी खुशबू के साथ खेतों में कटाई करने गई थी. शाम को खुशबू घर वापस आ गई, लेकिन कांति नहीं आई. जब परिजनों ने कांति की खोज की, तो उसका शव जंगल में एक पेड़ पर रस्सी से लटका मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी. छह दिनों की जांच और आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद, पुलिस ने कांति की देवरानी खुशबू और उसके प्रेमी झांसी निवासी राजपाल को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में खुशबू ने बताया कि कांति को उसका राजपाल से मेलजोल पसंद नहीं था और वह इसका विरोध करती थी. इसी वजह से कांति की हत्या कर दी और इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए रस्सी पर लटका दियाा. हत्यारोपी खुशबू और राजपाल को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.
—————
/ विशाल कुमार वर्मा
You may also like
पप्पू यादव ने महागठंधन की बैठक से पहले फोड़ा बम, धमाका सुन खिसिया जाएंगे तेजस्वी यादव!
वैज्ञानिकों को मिले पृथ्वी से दूर इस ग्रह पर जीवन के संकेत, कब तक मिलेंगे पुख़्ता सुबूत?
ये है पाकिस्तान की सबसे लग्ज़री और महंगी ट्रेन है तेज़गाम एक्सप्रेस, पैलेस ऑन व्हील्स, महाराज एक्सप्रेस, वंदे भारत से नहीं है कोई मुकाबला
करण जौहर ने वेट लॉस पर तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों पड़ी इतना वजन घटाने की जरूरत, बोले- दिन में एक बार खाता हूं
दरवाजा खटखटाया... खोलते ही मारी गोली, बियाह से 12 दिन पहले नालंदा में 'डबल कांड'; जनें