देहरादून, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड में भारी बारिश से एवं भूस्खलन से बंद मार्गों को लगातार खोला जा रहा है। मलबे और भूस्खलन से बंद हुईं अब तक 95.62 प्रतिशत सड़कों पर यातायात बहाल किया जा चुका है।
जनसंपर्क विभाग के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व और सतत निगरानी में प्रदेश में आपदा प्रबंधन व राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी है। भारी बारिश व मलबा आने से प्रदेश में कुल 1827 स्थानों पर सड़कें बंद हुई थीं। इनमें से 1747 सड़कों को खोला जा चुका है, जबकि 80 सड़कों पर कार्यवाही गतिमान है। भूस्खलन से मलबा आने की संभावना को देखते हुए संभावित स्थलों पर, पहले से ही जेसीबी और आवश्यक संसाधनों की तैनाती की गई है। सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सड़क बंद होने की स्थिति में तत्काल कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जाए। परिणामस्वरूप प्रभावित क्षेत्रों में सड़कें तेज़ी से खोली जा रही हैं और लोगों को राहत मिल रही है।
इस वर्ष प्रदेश में पिछले कई वर्षों की तुलना में अधिक बारिश हो रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि प्रदेशवासियों की सुरक्षा और सुविधा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में किसी भी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए सड़क, बिजली, पानी और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बहाल करने की निरंतर निगरानी की जा रही है। सभी विभाग समन्वय बनाकर त्वरित राहत व बचाव कार्य कर रहे हैं।
———————–
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
You may also like
कपिल की ऑनस्क्रीन वाइफ सुमोना की कार पर हमला, इंस्टा पोस्ट से मचा बवाल
IIT हैदराबाद में VLSI चिप डिजाइन के लिए ऑनलाइन कोर्स की शुरुआत
'छावा' से लेकर 'शहीद-ए-मोहब्बत' तक, दिव्या दत्ता के दिखाई यादगार किरदारों की झलक
आईटी शेयरों में तेजी से सेंसेक्स 330 अंक चढ़ा, निफ्टी 24,500 स्तर के ऊपर
ये` फल डाइबिटीज क्या कैंसर और ह्रदय रोगियों के लिए भी चमत्कारी वरदान है हज़ारो रोगों का करता है जड़ से सफाया जानकारी को आगे भी बढ़ने दे