जयपुर, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News). चूरू जिले में अपहरण और फिरौती की सनसनीखेज वारदात को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर सुलझा लिया है. पुलिस ने इस मामले में दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों ने पहले व्यापारी की कार को जानबूझकर टक्कर मारी, फिर पीछा करने पर उसे अगवा कर लिया. आंखों पर पट्टी बांधकर अज्ञात स्थान पर ले जाकर मारपीट की और धमकाकर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से ₹36 हजार वसूल लिए.
स्कॉर्पियो से की टक्कर, फिर किया अपहरण
जिला Superintendent of Police जय यादव (IPS) ने बताया कि यह घटना 24 सितंबर 2025 को हुई थी. पीड़ित अनिल कुमार, जो अमरसर ग्राम सेवा सहकारी समिति में व्यवस्थापक हैं, ने साण्डवा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. रिपोर्ट के अनुसार, कातर छोटी बस स्टैंड के पास एक स्कॉर्पियो चालक ने जानबूझकर उनकी ऑल्टो कार को टक्कर मारी.
जब अनिल कुमार ने स्कॉर्पियो का पीछा किया, तो गाड़ी में सवार 6-7 बदमाशों ने उन्हें घेर लिया. उन्होंने अनिल को जबरन कार से उतारकर अगवा कर लिया और किसी सुनसान स्थान पर ले जाकर बेरहमी से पीटा. जान से मारने की धमकी देकर उन्होंने अनिल के परिजनों से ₹36,000 की फिरौती ऑनलाइन अपने खाते में ट्रांसफर करवाई. इसके बाद अगली सुबह बदमाश अनिल को मोटरसाइकिल पर बैठाकर साजनसर गांव की रोही में छोड़कर फरार हो गए.
दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार, वाहन जब्त
मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त Superintendent of Police दिनेश कुमार और वृताधिकारी प्रहलाद राय के निर्देशन में साण्डवा थानाधिकारी जयप्रकाश के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई. पुलिस टीम ने गहन जांच और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दो मुख्य आरोपियों — हंसराज जाट पुत्र मोहन लाल (24) और भैरू सिंह पुत्र करणी सिंह राजपूत (38), निवासी लिखमीसर थाना शेरुणा बीकानेर — को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने फिरौती में प्रयुक्त स्कॉर्पियो और मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों को 30 सितंबर को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस अब गिरोह के अन्य फरार सदस्यों की तलाश में जुटी है. इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल महावीर सिंह की अहम भूमिका रही.
You may also like
IND vs WI: जसप्रीत बुमराह ने अपने नाम दर्ज करवा लिया है ये बड़ा रिकॉर्ड
रिश्तों को कलंकित करने वाली घटना! धोखे से होटल में ले जाकर देवर ने भाभी के साथ किया बलात्कार, यहाँ विस्तार से जाने पूरी घटना
चिता पर आग लगाने ही वाले थे` की अचानक चलने लगी साँसे और फिर जो हुआ जान कर उड़ जाएंगे होश
चीनी अंतरिक्ष यात्रियों ने स्पेस से मातृभूमि की समृद्धि की शुभकामनाएं दी
केंद्र ने फार्मा-मेडटेक क्षेत्र में पीआरआईपी योजना के तहत उद्योग और स्टार्टअप परियोजनाओं के लिए प्रस्ताव किए आमंत्रित