रांची, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड समन्वय समिति आम लोगों से जुडे 20 सूत्री मुद्दों को लेकर जल्द ही वृहद आंदोलन छेड़ने का ऐलान किया है।
मंगलवार को प्रेस क्लब, रांची में आयोजित बैठक में झारखंड पीपुल्स पार्टी और झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के बीच तमाम मुद्दों पर संयुक्त संघर्ष करने पर सहमति बनी।
बैठक में झारखंड पीपुल्स पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सूर्य सिंह बेसरा ने कहा कि समिति स्थानीय नीति, पेसा एक्ट और अन्य जनहित के मुद्दों पर ठोस रणनीति बनाकर आंदोलन करेगी। उन्होंने बताया कि झारखंड के साथ-साथ ओडिशा, बिहार, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल के स्थानीय मुददों को लेकर पहल की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी संगठनों को एकजुट होकर पद्मश्री डॉ राम दयाल मुंडा और डॉ बीपी केसरी के अधूरे सपनों को पूरा करना होगा। इसके लिए सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक, साहित्यिक, राजनीतिक दलों के साथ किसान, मजदूर, महिला, युवा और छात्र संगठनों को भी आंदोलन में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया है।
उन्होंने कहा कि अब तक राजनीतिक दल अलग-अलग स्तर पर इन मुद्दों को उठाते रहे हैं, लेकिन अब समन्वय समिति व्यापक एकजुटता के साथ संघर्ष का नेतृत्व करेगी।
वहीं, जेएलकेएम के महासचिव विजय सिंह ने कहा कि बीस सूत्री संकल्प को मूर्त रूप देने के लिए उलगुलान-दो की जरूरत है, ताकि झारखंडियों की अस्मिता और सांस्कृतिक पहचान को बचाया जा सके।
समिति की मुख्य मांगों में स्थानीय नीति लागू करना, पेसा एक्ट का क्रियान्वयन, दिशोम गुरु शिबू सोरेन की सपनों को साकार करते हुए झारखंड में शराबबंदी लागू करना, झामुमो को उसके चुनावी वादों की याद दिलाना और 2012 में गठित झारखंड राज्य आंदोलनकारी चिन्हित आयोग को पुनर्गठित करना सहित अन्य शामिल है।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
21 वर्षीय इंजीनियर का दावा, एक्स पर पोस्ट करके एक महीने कमाए 30,000 रुपये से अधिक, जानें कैसे
ABY: जाने किन लोगों का नहीं बन सकता हैं आयुष्मान कार्ड, क्या हैं इसके फायदे
रुक्मिणी वसंत ने 'कंटारा: चैप्टर 1' की डबिंग पूरी की, शेयर की रोमांचक झलक
'लगा था कि शायद क्रिकेट मेरे लिए नहीं है'- शशांक सिंह ने आईपीएल 2023 में अनसोल्ड रहने पर की खुलकर बात
कतर पर इस्लामिक दुनिया को भी नहीं है भरोसा, इजरायल पर नहीं होगा मुस्लिम देशों का संयुक्त हमला, एक्सपर्ट ने खोली पोल