मुंबई, 28 अक्टूबर, (Udaipur Kiran) . नवलगढ़ नागरिक संघ का दीपावली स्नेह सम्मेलन दुर्गादेवी सराफ हॉल, मालाड वेस्ट में धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर ‘एक शाम संगीत के नाम’ रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें दी गईं मनमोहक प्रस्तुतियों पर लोग झूम उठे. इस सांस्कृतिक समारोह में संस्था से जुड़े नए सदस्यों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. योगाचार्य श्रीमती शारदा बुबना ने अपने चिर-परिचित अंदाज में कविता का पाठ किया.कार्यक्रम में अध्यक्ष रामप्रकाश बुबना का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. सम्मेलन में सुनील जीवराजका, प्रमोद बगड़िया, दीनदयाल मुरारका, विनोद पोद्दार, शारदा बूबना, सुनील परशुरामपुरिया, कमल पोद्दार, विजय अग्रवाल, राजेंद्र तुलस्यान, दीनदयाल अग्रवाल सहित संस्था के ट्रस्टी एवं पदाधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद थे. उल्लेखनीय है कि यह मुंबई महानगर में नवलगढ़ वासियों की प्रतिनिधि संस्था है. संघ नवलगढ़ में बड़ी संख्या में बच्चों की स्कूल की फीस, स्कूलों के नवीनीकरण पर प्रतिवर्ष अपना योगदान देता है. यह संस्था नवलगढ़ में सामाजिक सेवा कार्यों से भी हमेशा जुड़ी रहती है. Rajasthanी संस्कृति एवं शेखावाटी की विरासत को आगे बढ़ाने का कार्य नवलगढ़ नागरिक संघ करता आ रहा है.
(Udaipur Kiran) / कुमार
You may also like

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का महागठबंधन के घोषणापत्र पर तंज, कहा- 'लूट का खाका, गरीब महिलाओं के साथ धोखा'

साली निकली जीजा की कातिल, शादी के पहले थे संबंध, पीछा छुड़ाने कर दी हत्या!

छठ पूजा : एक ज्योतिषीय एवं आध्यात्मिक संवाद

बस में महिला और युवक के बीच विवाद का वायरल वीडियो: सामाजिक सोच पर सवाल

मैं वन्य जीव प्रेमी हूं..., गिर लायन सफारी जाने पर हुए विवाद पर बोले उद्योगपति मुकेश अंबानी के करीबी परिमल नाथवाणी-वीडियो





