अगली ख़बर
Newszop

शिवप्रसाद सेमवाल ने अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मंडल का कार्यभार संभाला

Send Push

नैनीताल, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . कुमाऊं मंडल के अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा के पद पर पदोन्नत होकर आये शिवप्रसाद सेमवाल ने मंगलवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया है. सेमवाल इससे पूर्व मुख्य शिक्षा अधिकारी टिहरी के पद पर कार्यरत थे.

Uttarakhand शासन द्वारा हाल ही में जारी आदेश के अनुसार गजेंद्र सिंह सौन को अपर निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कुमाऊं मंडल तथा शिवप्रसाद सेमवाल को अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मंडल के पद पर पदोन्नति दी गयी है. कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया. सेमवाल ने कहा कि वह शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने तथा शिक्षकों से संबंधित समस्याओं और प्रकरणों के शीघ्र समाधान के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे.

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें