Prayagraj, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . भाई-बहन का यह अटूट बंधन हमेशा प्रेम, स्नेह और खुशियों से भरा रहे, ईश्वर से यही प्रार्थना है. यह बात गुरूवार को भैया दूज के पावन अवसर पर अपने Prayagraj शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के कीडगंज क्षेत्र में भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से मिलकर पांच पर्वो के महापर्व दीपावली एवं भाई दूज की बधाई देते हुए Uttar Pradesh सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने कही.
उन्होंने कहा कि भाई दूज का यह पर्व हमारे रिश्तों को और भी मजबूत बनाता है और हमें एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार और सम्मान को व्यक्त करने का मौका देता है.
मंत्री नन्दी ने गुरुवार को भैया दूज के पावन अवसर पर अपने Prayagraj शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के कीडगंज इलाके में भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के घर जाकर परिवारजनों से मुलाकात करते हुए सभी को पांच पर्वों के महापर्व दीपावली की शुभकामनाएं दी. इस दौरान बहनों ने भाई-बहन के परस्पर प्रेम, अटूट विश्वास, समर्पण एवं पवित्र रिश्ते के प्रतीक पर्व भाई दूज के पावन अवसर पर तिलक लगाकर मंत्री नन्दी को अपना आशीर्वाद दिया.
मंत्री नन्दी ने कीडगंज निवासी शंकर लाल केसरवानी, राहुल केसरवानी, पीयूष जायसवाल, अंकुर जायसवाल, नील कमल श्रीवास्तव, अनिल कुमार अरोरा, राजशेखर जोशी, सुधीर कुमार वर्मा, श्रीमती रीना साहू, रीना जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, शलभ जायसवाल के घर जाकर परिवारजनों से मुलाकात करते हुए सभी का कुशलक्षेम जाना.
इस अवसर पर भाजपा महानगर उपाध्यक्ष अनिल केसरवानी झल्लर, मंडल अध्यक्ष कीडगंज कबीर जायसवाल, मंडल अध्यक्ष चौक सुमित वैश्य, मंडल अध्यक्ष मीरापुर गया निषाद, मंडल अध्यक्ष मुट्ठीगंज परमानंद वर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष किशोरी लाल जायसवाल, राघवेंद्र मिश्रा, अंकुर जायसवाल, रमेश केसरवानी, लालू मित्तल, मनोज गुप्ता एवं अन्य गणमान्यजन मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल