नई दिल्ली, 8 अप्रैल . संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर के सम्मान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 14 से 25 अप्रैल तक बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर स्वाभिमान अभियान चलाएगी. इस संबंध में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को एक राष्ट्रीय कार्यशाला की शुरुआत की. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को अभियान के दौरान जमीनी स्तर पर सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दिए गए.
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केन्द्रीय भाजपा कार्यालय में आयोजित संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर ‘सम्मान अभियान’ की राष्ट्रीय कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि
इस अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी देशभर में 14 अप्रैल से 25 अप्रैल तक विभिन्न आयोजन कर बाबा साहेब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाएगी. बाबा साहेब ने संविधान निर्माण को साकार करने के साथ देश के सर्वांगीण विकास और करोड़ों लोगों के उत्थान का मार्ग प्रशस्त किया है. नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने बाबा साहेब से जुड़े स्थानों को ‘पंच तीर्थ’ के रूप में विकसित करने का अभूतपूर्व काम किया है. उनके सिद्धांतों पर चलते हुए आज भाजपा ‘विकसित भारत’ के संकल्प की सिद्धि कार्य में लगी है. हर वर्ग का विकास और सामाजिक समरसता हमारा ध्येय है. देश के निर्माण में बाबा साहेब का योगदान अविस्मरणीय है. कार्यशाला में केन्द्रीय मंत्री नड्डा ने अभियान के संबंध में पार्टी कार्यकर्ताओं कोजरूरी निर्देश दिए. कार्याशाला के बाद जेपी नड्डा ने एक्स पर भी एक पोस्ट कर इस अभियान के बारे में जानकारी साझा की.
उल्लेखनीय है कि भाजपा इस अभियान को एक बड़े जनसंपर्क कार्यक्रम के रूप में चलाएगी. जिसके जरिए अनुसूचित जाति समुदाय के बीच भाजपा अपनी पहुंच को और मजबूत करना चाहती है. पार्टी का उद्देश्य बाबा साहेब आंबेडकर के सामाजिक समानता और न्याय के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है. यह समाज के कमजोर वर्गों तक पार्ट की नीतियों और विचारों को ले जाने का प्रयास भी होगा.
—————
/ विजयालक्ष्मी
You may also like
एक मजदूर माँ की बेटी ने रचा इतिहास, जानें कोमल की कहानी, बनना चाहती है CA
दामाद के साथ भागी सास बोली- बेटी की शादी थी, तो क्या करूं? मेरी भी अपनी जिंदगी है...
राजद विधायक रीतलाल यादव पर रंगदारी का आरोप, कोर्ट में किया सरेंडर
दिल्ली: शाहीन बाग में रिहायशी इमारत में लगी आग, 3-4 गाड़ियां जलकर खाक, कोई हताहत नहीं
पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की जयंती: पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, बोले ' आपके लिए देशहित रहा सर्वोपरि'