– हाईकोर्च के मुख्य न्यायाधीश ने रानीबाग एचएमटी परिसर में पार्किंग का दिया सुझाव
– आईआईएम का सुझाव: कैंची धाम आने वाले श्रद्धालु कराएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
नैनीताल, 17 अप्रैल . नैनीताल में यातायात व्यवस्था में सुधार की व्यवस्था सुधारने के लिए हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश गुरुवार को स्वयं नगर के विभिन्न क्षेत्रों का मुआयना करेंगे. मुख्य न्यायाधीश ने रानीबाग में निष्प्रयोज्य पड़ी पूर्व में एचएमटी को दी गई भूमि में पार्किंग व्यवस्था कर वहां से नैनीताल और कैंची धाम को शटल सेवा चलाने का सुझाव भी रखा.
आईआईएम ने सुझाव दिया कि बड़े तीर्थ स्थलों की तरह ही कैंची धाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से पूर्व स्वीकृति लिया जान अनिवार्य किया जाए. हाई कोर्ट में नैनीताल के ट्रैफिक संबंधी जनहित याचिका पर मुख्य न्यायाधीश जी नरेंद्र और आलोक मेहरा की खंडपीठ के समक्ष सुनवाई हुई. सुनवाई में हाई कोर्ट के पूर्व निर्देश के क्रम में आईआईएम काशीपुर के निदेशक चतुर्वेदी ऑनलाइन उपस्थित हुए. उन्होंने कहा कि आईआईएम की टीम ने क्षेत्र का भ्रमण कर प्रारंभिक सुझाव तैयार किए हैं. उन्होंने ये सुझाव कोर्ट के समक्ष रखे. कहा कि विस्तृत रिपोर्ट के लिए कुछ समय लगेगा.
सुनवाई में एसएसपी पीएन मीणा ऑनलाइन जबकि एसपी जगदीश चंद्रा स्वयं कोर्ट में उपस्थित हुए.
इस दौरान पुलिस की तरफ से ट्रैफिक के नियंत्रण के लिए प्लान रखा गया. कोर्ट ने कहा कि पुलिस हफ्ते भर से ज्यादा समय से सड़क पर पार्क गाड़ियों को हटाने के लिए अनाउंसमेंट करे और फिर उन्हें टो कर के कहीं और पार्क करवाए. टोइंग और पार्किंग शुल्क वाहन मालिक से वसूले. पब्लिक नोटिस जारी कर निजी भूमिधारकों से लीज पर भूमि ली जा सकती है.
कोर्ट ने नैनीताल की सड़कों की वाहनों की वेट बीयरिंग क्षमता के आकलन के लिए जीएसआई, आईआईटी आदि से जानकारी लेने को कहा. कोर्ट ने रूसी बाईपास व अन्य पार्किंगों में बायो टॉयलेट, माइक्रोफोन स्पीकर, सीसीटीवी, पुलिस गश्त आदि की व्यवस्था करने को कहा. कोर्ट ने पीआईएल में नैनीताल होटल एंड रेस्टोरेंट्स तथा नैनीताल के व्यापार मंडलों को भी पक्षकार बनाने को कहा. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को वे स्वयं नगर में भ्रमण कर यातायात संबंधी समस्याओं को देखेंगे. मामले में अगली सुनवाई सोमवार को होगी.
एसएसपी ने ये रखे सुधार के सुझाव-
– नैनीताल में पार्किंग उपलब्ध होने पर गाड़ियां पार्किंग तक जाएंगी.
-70 फीसदी पार्किंग भरने पर रूसी में वाहन रोककर शटल से पर्यटकों की नैनीताल भेजेंगे.
– ज्यादा भीड़ होने पर काठगोदाम और कालाढूंगी में गाड़ियां रोकेंगे.
13 वाहन टो किए, 90 का चालान 30400 वसूले
नैनीताल. एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने कोर्ट को बताया कि, बीते दिनों विभिन्न स्थानों पर लंबे समय से पार्क 13 वाहनों को टो करके हटाया गया जबकि 90 गाड़ियों का चालान कर 30400 रुपए की वसूली की गई है. कोर्ट ने पुलिस से प्रतिदिन नैनीताल आने वाले वाहनों की संख्या का सर्वे करने तथा होटलों के कमरों की संख्या की जानकारी जुटाने को भी कहा.
आईआईएम के निदेशक ने यातायात सुधार के लिए कोर्ट के समक्ष प्रारंभिक तौर पर ये सुझाव रखे-
– कैंचीं धाम, मस्जिद तिराहे, काठगोदाम आदि बॉटल नेक वाले स्थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं. – काठगोदाम और कालाढूंगी में अच्छी पार्किंग बनाकर ट्रैफिक को रेग्युलेट किया जाए.
– होटलों, होम स्टे में कमरों की आधी संख्या के बराबर पार्किंग हो.
– रानीबाग ज्योलीकोट हनुमानगढ़ के लिए प्रस्तावित रोप वे जल्द बनाया जाए.
अशोक थिएटर परिसर में पार्किंग निर्माण पर अगली सुनवाई तक रोक
यहां मल्लीताल में अशोक थिएटर परिसर में निर्माणाधीन दोमंजिला पार्किंग के निर्माण पर हाइकोर्ट ने सोमवार को होने वाली अगली सुनवाई तक के लिए रोक लगा दी है. कोर्ट को बताया गया कि इस परिसर में अभी 90 गाड़ियां पार्क हो सकती हैं. अब वहां 5.26 करोड़ की लागत से दो मंजिला पार्किंग बनाई जा रही है. इसके बाद वहां 110 गाड़ियां पार्क हो सकेंगी. कोर्ट ने फिलहाल निर्माण पर सोमवार तक रोक लगाने और सोमवार को सुनवाई करने को कहा.
इनसेट
अच्छा सुझाव: टॉल बूथ शहर से बाहर स्थापित हों
सुनवाई के दौरान कोर्ट के समक्ष सुझाव रखा गया कि मॉल रोड वाला टॉल बूथ हल्द्वानी मार्ग में पूर्व स्थल ताकुला और फांसी गधेरे के बजाए भवाली रोड कैलाखान में स्थापित किया जाय क्योंकि नैनीताल में इन दोनों जगहों पर मार्ग संकरा है और टॉल वसूली के चलते यहां जाम लगा रहता है. टॉल बूथ बाहर होने से नगर के भीतर जाम नहीं लगेगा. उपस्थित अधिवक्ताओं ने भी इस सुझाव को बहुत अच्छा बताया. कोर्ट ने सुझाव संबंधित पक्षों को लिखित में देने को कहा.
टैक्सी बाइकों की पार्किंग व्यवस्थित करें सेंट्रल बुकिंग सिस्टम बनाएं
सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश जी नरेंद्र ने कहा कि टैक्सी बाइक चालकों का भी रोजगार है, उनके लिए व्यवस्थित पार्किंग हो जिससे वे जहां यहां बाइक पार्क न करें और एक स्थान पर बूथ बना कर वहां से उनकी बुकिंग की व्यवस्था की जाए.
—————
/ लता
You may also like
2036 के ओलंपिक खेलों का आयोजन गुजरात में कराने के प्रयास : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
इतनी नफरत!! हिंदी बोलने वालों को ट्रेन में ढूंढ-ढूंढकर पीट रहा है यह सनकी, पकड़ने में करें मदद ⑅
राजस्थान में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना! दलित युवक के साथ कुकर्म कर प्राइवेट पार्ट पर मारी लात, मुंह पर किया पेशाब
PM Awas Yojana: इस योजना में लोगों को मिल रहा हैं 3 प्रतिशत कम ब्याज दर पर लोन, जाने कौन हैं इसके लिए पात्र
PBKS vs RCB Dream11 Prediction, IPL 2025: श्रेयस अय्यर या विराट कोहली, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team