Next Story
Newszop

चार्टर्ड स्पीड ने 855 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए दाखिल किया डीआरएचपी

Send Push

नई दिल्‍ली, 05 सितंबर (Udaipur Kiran) । अहमदाबाद की चार्टर्ड स्पीड लिमिटेड कंपनी ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दाखिल किया है। कंपनी की योजना इस इश्‍यू के जरिए 855 करोड़ रुपये जुटाने की है। शेयरों को एनएसई और बीएसई में सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है।

पूंजी बाजार नियामक सेबी के समक्ष जमा दस्‍तावेज के मुताबिक पांच रुपये अंकित मूल्य वाले प्रस्‍तावित ये इश्‍यू 655 करोड़ रुपये तक के नए शेयरों का निर्गम और प्रमोटरों पंकज गांधी और अलका पंकज गांधी का क्रमशः 200 करोड़ रुपये तक के बिक्री प्रस्ताव है। इसमें पात्र कर्मचारियों का सदस्यता आरक्षण भी शामिल है, जबकि कर्मचारी आरक्षण वाले हिस्से में बोली लगाने वाले पात्र कर्मचारियों को छूट भी दी जा रही है। कंपनी 655 करोड़ रुपये के नए निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग 98 करोड़ रुपये मूल्य की इलेक्ट्रिक बसों में निवेश करेगी। इसके अलावा कंपनी 396.4 करोड़ रुपये का कुछ उधारों का पूर्व-भुगतान या पूर्ण या आंशिक पुनर्भुगतान और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं और एमयूएफजी इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इसका रजिस्ट्रार होगा।

कंपनी भारत में एक अग्रणी यात्री परिवहन कंपनी है, जिसके पास 30 जून, 2025 तक 2,000 से अधिक वाहनों का परिचालन बस बेड़ा है। कंपनी मुख्य रूप से एक स्व-स्वामित्व वाले बेड़े का संचालन करती है, जो इसे अपने संचालन पर अधिक नियंत्रण बनाए रखने में सक्षम बनाता है। इसका नेटवर्क 500 शहरों में फैला है, जिससे यह प्रतिदिन लगभग 3.5 लाख यात्रियों को सेवा प्रदान कर पाती है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Loving Newspoint? Download the app now