सिलीगुड़ी, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) . ट्रेन की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई है. यह घटना बुधवार को सेवक और बागराकोट रेलवे स्टेशनों के बीच हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार कंचनकन्या एक्सप्रेस देर शाम करीब 7:10 बजे अलीपुरद्वार से सियालदह जा रही थी. तभी दो हाथी ट्रेन के सामने आ गए. एक हाथी तो रेलवे लाइन पार कर गया, लेकिन दूसरा ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे हाथी की घटनास्थल पर मौत हो गई. घटना के बाद ड्राइवर ने तुरंत ट्रेन रोक दी. इसके बाद रेलवे और वन विभाग को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही रेलवे और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. घटना के बाद ट्रेन दस मिनट तक रुकी रही और फिर सियालदह के लिए रवाना हो गई. इस संबंध में, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजलेश्वर शर्मा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.दोनों पक्षों की ओर से जांच के आदेश दे दिए गए है.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
हरदाः सड़क पर रखा मटेरियल बना सर दर्द
Asia Cup 2025 Prize Money: पाकिस्तान को हराने का इनाम 21 करोड़ रुपये... एशिया कप जीत के बाद BCCI ने किया खिलाड़ियों को मालामाल
शिवपुरीः सेवा भारती के सहरिया बनवासी बालक छात्रावास में कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रशिक्षण केंद्र का हुआ शुभारंभ
शिवपुरीः स्वास्थ्य शिविर में 600 से अधिक मरीजों का हुआ परीक्षण, रक्तदान शिविर का भी आयोजन
उज्जैन में 121 स्थलों पर 25 हजार से अधिक कन्याओं का पूजन 'गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' में दर्ज