बलरामपुर, 8 अप्रैल . जिले में मंगलवार से पोषण पखवाड़ा का आयोजन शुरू हो गया है. यह आयोजन 8 से 22 अप्रैल तक किया जाएगा. कलेक्टर राजेंद्र कटारा के द्वारा समस्त विभाग प्रमुखों को पोषण पखवाड़ा के दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन महिला एवं बाल विकास के साथ समन्वय करने हेतु निर्देशित किया गया है.
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि 8 अप्रैल को पोषण पखवाड़ा का शुभारंभ साइकिल, बाईक रैली व पोषण रथ के साथ सार्वजनिक स्थान पर कार्यक्रम तथा कुपोषण मुक्ति के संबंध में शपथ किया जाना है. जन समुदाय को जोड़ते हुए तिथिवार विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा.
पोषण पखवाड़ा जीवन के प्रथम सुनहरे 1000 दिवस जिसमे गर्भवती एवं शिशुवती माताओं को पोषण विविधता स्तनपान एवं पुरक पोषण आहार के संबंध में जानकारी देना व गर्भवती माता के स्वास्थ्य जांच हेतु स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय करना, कुपोषण प्रबंधन एवं बच्चों में मोटापा के रोकथाम हेतु स्वच्छता पौष्टिक एवं संतुलित आहार को बढ़ावा देना एवं जंक फूड के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताना, सी मेम के तहत हमर स्वस्थ्य लईका, जिसमें आंगनबाड़ी के बच्चों में पोषण स्थिति का आकलन करते हुए चिन्हांकित करना, एनिमिया जागरूकता अंतर्गत गर्भवती शिशुवती एवं किशोरी बालिकाओं को हिमोग्लोबिन जांच पर्यावरण संरक्षण हेतु प्लास्टिक का उपयोग कम करना, समस्त गतिविधियों की एन्ट्री, जन आंदोलन डैशबोर्ड में की जानी है. पोषण पखवाड़ा के दौरान विभागों से समन्वय करते हुए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा.
/ विष्णु पाण्डेय
You may also like
नारनौलः एचकेआरएन कर्मचारियों को हरियाणा सरकार की बड़ी सौगात
सिरसा: संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है भाजपा: डॉ. केवी सिंह
Birthday Special: मुथैया मुरलीधरन का भारत से है संबंध, इतने मिलियन डॉलर की संपत्ति के हैं मालिक, जानें उनसे जुड़ी ये रोचक बातें
डे क्रिकेट अकादमी के लिए 20 अप्रैल को ट्रायल
हैदराबाद की केपिटल प्रोटेक्शन फोर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी निवेशकों के सत्रह साै करोड़ लेकर चंपत