-पतंजलि ऋषिकुल में ’इंडक्शन प्रोग्राम’ का हुआ आयोजन
प्रयागराज, 12 अप्रैल . पतंजलि ऋषिकुल ने कक्षा एक के अभिभावकों के लिए ’इंडक्शन प्रोग्राम’ दो चरणों में किया गया. जिसमें विद्यालय एवं अभिभावकों के मध्य मधुर एवं मजबूत रिश्ता बनाने के लिए संवाद स्थापित किया गया. इसका उद्देश्य अभिभावकों को विद्यालय के शैक्षिक विजन एवं विद्यालय द्वारा दी जा रही सुविधाओं से परिचित कराना और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अध्यापकों एवं अभिभावकों के पारस्परिक सहयोग के महत्व को बताना रहा.
सत्र का शुभारम्भ शनिवार को प्रधानाचार्य नित्यानन्द सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. उन्होंने सभी अभिभावकों को विद्यालय के शैक्षिक विजन से परिचित कराया तथा उन्होंने बच्चों के सर्वांगीण विकास का ध्यान रखते हुए उन्हें अच्छे भविष्य की ओर अग्रसर कराने का आश्वासन दिया. उन्होंने अभिभावकों से बच्चों के विकास में उनके पारस्परिक सहयोग की अपेक्षा की. उन्होंने अभिभावकों को विश्वास दिलाया कि पतंजलि ऋषिकुल बच्चों की शैक्षिक उत्कृष्टता ही नहीं बल्कि उन्हें अच्छा मानव बनाने के लिए सदैव कार्यरत रहेगा.
इस अवसर पर कोआर्डिनेटर अनुपमा द्विवेदी ने सभी का स्वागत किया. उन्होंने शैक्षणिक उत्कृष्टता और बच्चों के सर्वांगीण विकास के महत्व पर प्रकाश डाला. विद्यालय काउंसलर ऋचा त्रिवेदी ने एक प्रेरणात्मक एवं आकर्षक सत्र लिया जो बाल विकास पर ध्यान केंद्रित किया गया. उन्होंने विकास के विभिन्न चरणों का विश्लेषण करते हुए कहा कि हमें बच्चों के विकास के प्रत्येक चरण में उन पर ध्यान देना चाहिए.
शिक्षिका क्षमा चौरसिया ने अभिभावकों को प्रगति कार्ड के बारे में जानकारियां प्रदान की, जो बच्चे के 360 डिग्री बहुयामी पहलुओं के विकास को बताता है. सभी क्षेत्र में बच्चे अद्वितीय कौशल, दक्षताओं और शिक्षार्थी की प्रगति को दर्शाता है. काउन्सलर आकांक्षा भदौरिया ने विभिन्न पैरेटिंग शैलियों पर चर्चा की और पालन पोषण के प्रभावी तरीकों पर प्रकाश डाला. उन्होंने इस आयु वर्ग के बच्चों द्वारा सामना किये जाने वाले विभिन्न मुद्दों को भी साझा किया और इसके समाधान के तरीके भी बताये. उन्होने कहा कि बच्चों पर दबाव डालकर कार्य कराने की अपेक्षा उन्हें गलत एवं सही चीजों में अन्तर करना सिखाना चाहिए.
—————
/ विद्याकांत मिश्र
You may also like
3 माह की मासूम को 51 बार गर्म रोड से दागा, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान! ㆁ
मुस्लिम समाज में महिला खतना प्रथा? क्या सच में बेदर्दी से काटकर फेंक दिया जाता महिलाओं के शरीर का ये महत्वपूर्ण अंग ㆁ
पत्नी के चार महत्वपूर्ण गुण: गरुड़ पुराण के अनुसार
पेट्रोल पंप पर धोखाधड़ी से बचने के उपाय
सड़क पर तड़पती लड़की का ड्राइवर ने टैक्सी बेचकर कराया इलाज, बदले में लड़की ने उसके साथ ㆁ