रांची, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । सद्गुरु कृपा अपना घर आश्रम (सत्य-प्रेम सभागार), पुंदाग में मंगलवार को 40 मंदबुद्धि दिव्यांग निराश्रित प्रभुजी और उनकी सेवा में लगे सेवादारों के बीच अन्नपूर्णा सेवा भोजन का आयोजन किया गया।
स्वामी सदानंद महाराज के सानिध्य में, प्रणामी ट्रस्ट की ओर से आयोजित इस आयोजन में भोजन की व्यवस्था सुनीता अशोक अग्रवाल के सौजन्य से की गई।
इस अवसर पर भोजन सेवा में ट्रस्ट के अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल ने कहा कि ऐसे सेवा कार्यों को समाज के हर वर्ग का सहयोग और प्रोत्साहन मिलना चाहिए। निराश्रितों की सेवा ही सच्ची मानव सेवा है।
प्रवक्ता संजय सर्राफ ने कहा कि सात अगस्त से नौ सितंबर तक मात्र 34 दिनों में सैकडों निराश्रितों को भोजन का वितरण किया गया है। इस सेवा कार्य में अर्थव कुमार, विशाल जालान, रंजना शर्मा, निर्मल अग्रवाल, विवेक सिंह, दीपक गुप्ता, संध्या मोदी सहित कई व्यक्तियों ने योगदान दिया।
इस अवसर पर भोजन सेवा में ट्रस्ट के अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल, उपाध्यक्ष निर्मल जालान, सचिव मनोज कुमार चौधरी, सज्जन पाड़िया, अरविंद पांडे, शिव भगवान अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, नंदकिशोर चौधरी, सुनील पोद्दार सहित कई सदस्य मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
सेंसेक्स की फ्लैट ओपनिंग, निफ्टी 25,100 के लेवल के पार खुला, रियल्टी सेक्टर में तेज़ी
Rahul Gandhi: आईपीएस पूरन कुमार सुसाइड मामला, राहुल गांधी ने भाजपा और आएसएस को लिया निशाने पर
ब्रेस्ट कैंसर के लिए वैक्सीन, कई ट्रायल बढ़ चुके हैं बहुत आगे
कांग्रेस सांसद हरीश मीणा के बेटे हनुमंत मीणा का जयपुर में हृदयाघात से निधन
दिल्लीः मोटा मुनाफा दिलाने के झांसे में फंस गया शख्स, 7 लाख रुपये का लगा दिया चूना