नई दिल्ली, 12 अप्रैल . केएफसी इंडिया ने भारत के सबसे बड़े जेनरेशन यूट्यूबर कैरीमिनाटी के साथ मिलकर एक नया मेनू पेश किया है. इस अनोखे लॉन्चिंग में केएफसी इंडिया और यूट्यूबर कैरीमिनाटी साथ मिलकर बेहद टेस्टी और फिंगर लिकइन गुड सॉसी पॉपकॉर्न पेश कर रहे हैं.
कंपनी ने शनिवार को एक बयान में बताया कि केएफसी इंडिया और यूट्यूबर कैरीमिनाटी (उर्फ अजय नागर) के साथ मिलकर एक अभूतपूर्व सह-निर्माण किया है, जो एक बिल्कुल नया सॉसी पॉपकॉर्न है. यह केएफसी के लजीज स्वाद को कैरीमिनाटी के ट्रेडमार्क सॉसी व्यक्तित्व के साथ मिलाकर, यह लॉन्च क्यूएसआर उद्योग के भीतर ब्रांड-इन्फ्लुएंसर साझेदारी में एक नई दिशा दिखाता है. एक ऐसा स्नैक जिसे इंटरनेट का फेवरेट इंटरनेट जनरेशन के लिए लेकर आया है. इस अभूतपूर्व लॉन्च में केएफसी इंडिया और कैरीमिनाटी मिलकर स्वादिष्ट और उंगलियां चाटने लायक सॉसी पॉपकॉर्न तैयार करेंगे. कंपनी ने कहा कि पहली बार एक जेन जेड आइकन केएफसी की किचन में शामिल हुआ है. कंपनी के मुताबिक 67 मिलियन फॉलोअर्स वाले कैरीमिनाटी ने सिर्फ अपना नाम नहीं दिया, बल्कि वह अपनी खास स्टाइल और अपना पसंदीदा स्वाद को केएफसी की किचन में लेकर आए हैं.
मजेदार सॉसी, क्रंची, आसान और बिल्कुल जबरदस्त
केएफसी एक्स कैरीमिनाटी सॉसी पॉपकॉर्न, चिकन पसंद करने वालों के फेवरेट बाइट-साइज चिकन पॉपकॉर्न और कैरी की मजेदार पर्सनैलिटी को एक साथ लाता है, वो भी सबसे जबरदस्त अंदाज में. चिकन पॉपकॉर्न के आइकोनिक स्वाद को कैरी फॉरवर्ड किया गया है. तीखी और चटपटी नैशविल सॉस में टॉस करके–एकदम कैरी वाला ट्विस्ट. ब्रांड के लिए पहली बार सॉसी पॉपकॉर्न एक लिमिटेड एडिशन पैकेजिंग में आया है, जिस पर यूट्यूबर कैरीमिनाटी को फीचर किया गया है.
इसके साथ आता है एक स्पॉर्क, जो कि कैरीमिनाटी का आइडिया है. अपने गेमर दोस्तों के लिए, ताकि वो अपना नया फेवरेट स्नैक बिना गेम रोके और बिना हाथ गंदे किए मज़े से खा सकें. आज से केएफसी एक्स कैरीमिनाटी सॉसी पॉपकॉर्न भारत भर में उपलब्ध है, वो भी सिर्फ लिमिटेड टाइम के लिए. चिकन पसंद करने वाले, कैरीमिनाटी के फैंस, सॉसी लवर्स, और स्नैक पसंद करने वाले–अब इसे सिर्फ 199 रुपये में पाएं.
केएफसी और कैरीमिनाटी का नया ड्रॉप अब भारत के 1200 से भी ज्यादा केएफसी रेस्टोरेंट्स में डाइन-इन और टेकअवे के लिए उपलब्ध है. इसके साथ ही केएफसी ऐप, वेबसाइट और प्रमुख फूड डिलीवरी ऐप्स पर भी इसे ऑर्डर किया जा सकता है. केएफसी के फैंस और कैरीमिनाटी के चाहने वाले, अभी जाएं और पाएं लिमिटेड-एडिशन सॉसी पॉपकॉर्न. उल्लेखनीय है कि केंटुकी फ्राइड चिकन (केएफसी) एक फास्ट फूड रेस्टोरेंट है, जिसका मुख्यालय संयुक्त राज्य अमेरिका का राज्य केंटुकी में स्थित है. यह मैकडॉनल्ड्स के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी रेस्टोरेंट (बिक्री के आधार पर) है.
———–
/ प्रजेश शंकर
You may also like
आखिर संबंध बनाते समय महिलाएं क्यों निकालती हैं आवाज़? सच्चाई जानने के बाद होश उड़ जायेंगे ㆁ
गंगा किनारे घूम रही जवान महिलायें.. सूटकेस खोला तो मचा कोहराम-दौड पडी पुलिस ㆁ
जलियांवाला बाग नरसंहार: अमित शाह ने बताया 'काला अध्याय जिसने देश को झकझोरा', सीएम योगी ने शहीदों को किया नमन
हमास ने जारी किया इजरायली-अमेरिकी बंधक का वीडियो, सुरक्षा को लेकर जताई चिंता
Flipkart Summer Sale: Grab the Zebronics ZEB-ASTRA Bluetooth Speaker for Just ₹999 – Full Features & Deal Breakdown