रायपुर 23 मई . देश में महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में कोरोना मरीज मिल रहे हैं. मुंबई में दो मरीजों की मौत हो गई है. जिसके बाद अन्य राज्यों में भी कोरोना की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुट गए हैं. वहीं छत्तीसगढ़ में कोविड से निपटने की तैयारी शुरू कर दी गई है.
स्वास्थ्य विभाग की कोरोना पूर्व तैयारी को लेकर गुरुवार की देर शाम को अंबेडकर अस्पताल में बैठक हुई, जिसमें मरीजों के इलाज, दवा, बेड, ऑक्सीजन, पीपी कीट और सैंपल जांच की सुविधा समेत अन्य विषयों पर चर्चा की गई.
बैठक में अंबेडकर स्पताल में आज शुक्रवार से कोरोना का ओपीडी शुरू करने का निर्णय लिया गया. मरीजों की जांच और उपचार के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम गठित कर दी गई है. अंबेडकर स्पताल में अलग से कोरोना ओपीडी का संचालन किया जाएगा जहां लैब टेक्नीशियन, लेबर वार्ड, आइसीयू , वेंटिलेटर की व्यवस्था भी होगी.
राज्य कंट्रोल एवं कमांड सेंटर के अनुसार छत्तीसगढ़ में अभी कोरोना के एक भी मरीज नहीं है, लेकिन देश विदेश में जिस तरह से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है इसे देखते हुए हिदायत के तौर पर अलग से इलाज की व्यवस्था की जा रही है.
—————
/ गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
IPL 2025, PBKS vs DC Match Prediction: पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच का मैच कौन जीतेगा?
बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के इस्तीफ़े की चर्चा क्यों तेज़ हुई?
पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने रिश्वत मामले में आप विधायक रमन अरोड़ा के आवास पर छापा मारा
जीटी में अच्छी तरह से फिट बैठता हूं क्योंकि मेरी भूमिका वैसी ही है जैसी वे चाहते हैं : रदरफोर्ड
स्थायी सीईओ की मांग को लेकर कांग्रेस ने किया पंचायत परिसर में किया सदबुद्वि यज्ञ