कोलंबो, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । श्रीलंका के पूर्व मत्स्य मंत्री रजिता सेनारत्ने को आज कोलंबो के मुख्य मजिस्ट्रेट असंगा एस. बोदरागामा ने नौ सितंबर तक न्यायिक हिरासत पर जेल भेजने का आदेश दिया। सेनारत्ने को जेल अधिकारियों ने अदालत में पेश किया। उन्हें इससे पहले एक अन्य मामले में कोलंबो उच्च न्यायालय में पेश किया गया। उच्च न्यायालय ने उन्हें रिमांड पर लेने और कोलंबो के मुख्य मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश करने का निर्देश दिया।
डेली मिरर अखबार की खबर के अनुसार पूर्व मत्स्य मंत्री रजिता सेनारत्ने पर सरकार को दो करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान पहुंचाने का आरोप है। यह मामला किरिंडा मत्स्य बंदरगाह पर एक कोरियाई कंपनी को रेत खनन परियोजना सौंपने से संबंधित है। मुख्य मजिस्ट्रेट ने जेल अधिकारियों को आदेश दिया कि संदिग्ध को तीन सितंबर को सुबह 9 बजे रिश्वतखोरी आयोग के समक्ष पेश किया जाए।
इसके अलावा पूर्व मंत्री शशिंद्र राजपक्षे को भ्रष्टाचार और षड्यंत्र के आरोपों में गिरफ्तार किए जाने के बाद आज कोलंबो के मुख्य मजिस्ट्रेट असंगा एस. बोदरागामा ने 12 सितंबर तक और न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया। उन पर 2022 के जन विद्रोह के दौरान क्षतिग्रस्त हुई एक अनधिकृत संपत्ति के लिए अवैध रूप से मुआवजा हासिल करने के लिए अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग करने का आरोप है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
टीम इंडिया में रोहित शर्मा-विराट कोहली के भविष्य पर इरफान पठान की दो टूक, कहा “गौतम गंभीर, अजीत अगरकर को जानता हूं”
25 हजार रुपए का इनामी हिस्ट्रीशीटर मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
मोहन भागवत का 'हिंदू राष्ट्र' वाला बयान कोई नई बात नहीं: अधीर रंजन चौधरी
वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन हादसे की जांच कमेटी गठित, दो हफ्ते में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश
कुली: द पावरहाउस का बॉक्स ऑफिस सफर खत्म, 30 करोड़ का आंकड़ा पार