राजगढ़, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) . छापीहेड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाली 30 वर्षीय महिला ने गांव के युवक पर घर में घुसकर जबरन गलत काम करने और किसी से कहने की बात पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पुलिस ने बुधवार को पीड़ित की शिकायत पर मौके से फरार आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की.
पुलिस के अनुसार 30 वर्षीय महिला ने बताया कि 24 अक्टूबर की शाम को वह घर पर अकेली थी तभी गांव का दुर्गेश पुत्र बनेसिंह तंवर घर में घुस गया, जिसने जबरन गलत काम किया, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए वह मौके से भाग गया. पीड़ित ने बताया कि बीते रोज गांव के हेंडपंप पर पानी भरने गई थी तब आरोपित फिर आया,जिसने बुरी नीयत से हाथ पकड़कर छेड़खानी की, चिल्लाने पर आरोपित भाग गया. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ धारा 64(1), 75(2), 351(3), 332(बी) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की. थानाप्रभारी संगीता शर्मा का कहना है कि आरोपित को हिरासत में लेने के लिए टीम गठित की गई है साथ ही संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है, जल्द ही आरोपित हिरासत में होगा.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like

थम्मा की बॉक्स ऑफिस सफलता: 118 करोड़ के करीब पहुंचने की उम्मीद

Ek Deewane Ki Deewaniyat की बॉक्स ऑफिस सफलता: तीसरे बुधवार पर 140 करोड़ का अनुमानित कलेक्शन

छत्तीसगढ़ में विकास और विश्वास ने भय और हिंसा का स्थान लियाः सी.पी. राधाकृष्णन

जेपी नड्डा का राहुल गांधी पर तीखा प्रहार, कहा- बिहार चुनाव से पहले मानी हार

उप राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने छत्तीसगढ़ के 34 अलंकरण से 37 विभूतियों एवं 4 संस्थाओं को किया सम्मानित





