— दो साल पहले परिवार संग कोरबा आया था
कोरबा , 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में sunday देर रात रेलवे ट्रैक पर एक शिक्षक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला. मृतक का सिर धड़ से अलग होकर दूर पड़ा था, जबकि शरीर के कई हिस्से कटे हुए थे. प्रारंभिक जांच में आरपीएफ ने इसे आत्महत्या का मामला बताया है, हालांकि मौत के सही कारणों का खुलासा अब तक नहीं हो सका है.
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान संतोष नायर (50वर्ष ) के रूप में हुई है, जो दीपका के ऊर्जा नगर इलाके में रहते थे और बीकन इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षक थे. बताया जा रहा है कि वह करीब दो वर्ष पहले परिवार के साथ केरल से कोरबा आए थे.
sunday रात गेवरा रोड रेलवे स्टेशन के पास कुछ लोगों ने ट्रैक पर शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही कुसमुंडा थाना पुलिस और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद शव की पहचान की गई. इसके बाद पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.घटनास्थल से कुछ दूरी पर मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.
आरपीएफ थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, हालांकि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी.वहीं, कुसमुंडा थाना पुलिस ने भी प्रकरण दर्ज कर परिजनों के बयान लिए हैं. पुलिस मोबाइल की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) खंगाल रही है ताकि यह पता चल सके कि मृतक ने आखिरी बार किससे और क्या बातचीत की थी.
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
You may also like
रीवाः पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी की राजकीय सम्मान के साथ हुई अंत्येष्टि
भोपालः चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला के माध्यम से शहर के विभिन्न स्थलों का किया निरीक्षण
मप्र के ग्वालियर में अंबेडकर प्रतिमा विवाद को लेकर कड़ी निगरानी, हर आयोजन पर रोक
पाक पीएम शहबाज ने कहा- ट्रम्प हैं नोबेल शांति पुरस्कार के “सबसे अद्भुत उम्मीदवार”
Demon Slayer: Infinity Castle ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम