कोलकाता, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । सप्ताह के पहले कार्यदिवस की सुबह ही कोलकाता मेट्रो रेल सेवा में गड़बड़ी से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। दक्षिणेश्वर की थर्ड लाइन में तकनीकी समस्या के कारण निर्धारित समय पर पहली मेट्रो रवाना नहीं हो सकी। सामान्यतः दक्षिणेश्वर से पहली मेट्रो सुबह 6:55 बजे छूटती है, लेकिन सोमवार को यह 7:54 बजे रवाना हुई।
इस बीच दमदम स्टेशन से पहली मेट्रो सुबह 7:30 बजे शहीद खुदीराम स्टेशन की ओर रवाना हुई। तकनीकी खामी के कारण दफ्तर, स्कूल और कॉलेज जाने वाले यात्रियों को समय से गंतव्य तक पहुंचने में मुश्किल हुई।
कोलकाता मेट्रो के जनसंपर्क अधिकारी रूपायन मित्रा ने बताया कि थर्ड लाइन में बिजली आपूर्ति बाधित होने से दक्षिणेश्वर से पहली मेट्रो नहीं चल पाई। उन्होंने कहा, “पहली ट्रेन दमदम स्टेशन से 7:30 बजे रवाना हुई, इसके बाद सेवाएं सामान्य हो गईं।”
कई यात्रियों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि मेट्रो सेवा में तकनीकी दिक्कतें अब आम हो चुकी हैं। बेलगाछिया से एस्प्लानेड जाने वाली यात्री रमा सेन ने कहा, “मैं रोज सुबह पहली मेट्रो लेकर दफ्तर जाती हूं, जिससे ट्रैफिक जाम से बचकर जल्दी पहुंच जाती हूं। लेकिन आज जब मैं सुबह साढ़े सात बजे बेलगाछिया पहुंची, तो मेट्रो नहीं चल रही थी। मजबूरन मुझे बस लेनी पड़ी और दफ्तर देर से पहुंची।”
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
8वें वेतन आयोग में HRA होगा दोगुना! केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में आएगा धमाका
नहाती हुई महिलाओं का वीडियो बनाता था शख्सˈ 1 दिन बना रहा था साली का वीडियो फिर जो हुआ
दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर नहीं दिखेंगे आवारा कुत्ते? सुप्रीम कोर्ट और पेटा ने कही ये बातें
छोटा सा है गांव मगर यहाँ बनती है कैन्सर की चमत्कारी दवाँ, रोज़ देश विदेश से आते हैं हज़ारों रोगी, इस उपयोगी जानकारी को शेयर कर लोगों का भला करे
1936 में जन्म और 1936 में ही मौतˈ फिर भी उम्र 70 साल? सबको चकरा देती है ये पहेली