अगली ख़बर
Newszop

शिक्षकों के 13 हजार पद भरेगी प्रदेश सरकार : मुकेश अग्निहोत्री

Send Push

मंडी, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . उप-Chief Minister मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि Himachal Pradesh शिक्षा क्षेत्र में से टॉप फाइव में पहुंचा है. वे मंडी जिला के बल्ह विधानसभा क्षेत्र के बड़सु में स्थित विजय मेमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन के 20वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस दौरान उप-Chief Minister ने इस संस्थान में नई इकाई का उद्घाटन व छात्रावास का शिलान्यास भी किया. इस अवसर पर उप- Chief Minister ने विभिन्न पाठ्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया.

अपने संबोधन में मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार पर विशेष ध्यान केंद्रित कर रही है. उन्होंने कहा कि इन सुधारों का सुपरिणाम है कि हाल ही में हिमाचल को पूर्राण साक्षर राज्य का गौरव मिला है. प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन से हिमाचल टॉप फाइव राज्यों में शामिल हो गया है. शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश पहले 21वें स्थान पर था. प्रदेश में वर्तमान कांग्रेस सरकार बनने के बाद देश के राज्यों में तीसरा स्थान हासिल किया है.

उन्होंने कहा कि निजी शिक्षण संस्थान भी शिक्षा के क्षेत्र में विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की अलख जगाने का महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कॉलेज प्रबंधन को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए विद्यार्थियों से कड़ी मेहनत, अनुशासन और समर्पण के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने का आह्वान किया. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले वर्षों में विजय मेमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन नई ऊंचाइयाँंहासिल करेगा और क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए उत्कृष्ट अवसर उपलब्ध करवाएगा. समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों करने वाले विद्यार्थियों को उप-Chief Minister ने अपनी ऐच्छिक निधि से 51 हजार देने की घोषणा की.

इससे पूर्व मुकेश अग्निहोत्री ने कॉलेज कैंपस में पौधा रोपण भी किया. इस अवसर पर प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री के शिक्षा के क्षेत्र में योगदान एवं जीवन की उपलब्धियों को वीडियो के माध्यम से दिखाया और श्रद्धांजलि दी गई.

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें